Sunday, March 11, 2018
Home > Chhattisgarh > मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह का आभार जताने संवरा समाज का होगा विशाल आयोजन, मंत्री महेश गागड़ा ने तैयारियों का लिया जायजा

मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह का आभार जताने संवरा समाज का होगा विशाल आयोजन, मंत्री महेश गागड़ा ने तैयारियों का लिया जायजा

महासमुंद। प्रदेश के वन,विधि एवं विधायी कार्य मंत्री महेश गागड़ा ने आज महासमुंद जिले के सरायपाली पहुंचकर मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सरायपाली के कृषि उपज मंडी प्रांगण पहुंचकर साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था, हेलीपेड, पेयजल, विद्युत, सुरक्षा व्यवथा, व्हीआईपी मूवमेंट एवं नागरिकों के आवश्यक बैठक व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। विदित हो कि इस कार्यक्रम का आयोजन संवरा समाज द्वारा 10 मार्च को  किया जाना है। मुख्यमंत्री जी ने आदिवासी समाज के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए विभिन्न जातियों के उच्चारण में मात्रात्मक त्रुटियो का सुधार किया था जिससे समाज को अप्राप्त बुनियादी हक एवं  सुविधाओं का लाभ मिल सके। संवरा जाति भी उन्ही में से एक है। मात्रात्मक त्रुटि के सुधार में वन मंत्री का भी महत्वपूर्ण सहयोग संवरा समाज को मिला थी। जिस हेतु वन मंत्री महेश गागड़ा की अगवानी में समाज मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का धन्यवाद एवं आभार  ज्ञापित करने हेतु विशाल कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इस अवसर पर संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी, विधायक रामलाल चौहान, विधायक केरा बाई मनहर, पूर्व विधायक त्रिलोचन पटेल, इंद्रजीत सिह गोल्डी, ओमप्रकाश चौधरी, मुख्य वन संरक्षक रायपुर अरुण पाण्डे , जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी, सरायपाली एसडीएम नुपुर राशि पन्ना, डीएफओ आलोक तिवारी, एडिशनल एसपी  संजय ध्रुव सौरा समाज के अध्यक्ष एन.पी. नौरेजी, फणीन्द्र भोई सहित जनप्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए कॉलोनी का किया अवलोकन

उसके बाद मंत्री महेश गागड़ा सरायपाली विकासखंड के ग्राम पाटसेंद्री पहुंचे। उन्होंने यहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए कॉलोनी और नवनिर्मित मकानों का अवलोकन किया।

उन्होंने इस व्यवस्थित तरीके से बनाए गए कॉलोनी की सराहना की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जल्द सभी घरों में विद्युतीकरण करने और घरों के बगल में खाली जगहों पर मुनगा, आंवला, नीबू के पौधा लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को स्वरोजगार बढ़ाने की दृष्टि से लाइवलीहुड के माध्यम से उनकी रूचि के अनुसार प्रशिक्षण दिलाने को कहा। उन्होंने वनमंडलाधिकारी को यहां मशरूम, वर्मी कम्पोस्ट, दोना पत्तल निर्माण का प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए साथ ही कुक्कुट, बकरी पालन, उद्यानिकी सामूहिक खेती पर भी बल दिया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने बताया कि यहां कॉलोनी बनाकर 84 परिवारों के लिए आवास बनाए गए। उन्होंने बताया कि उद्यानिकी विभाग द्वारा यहां नर्सरी तैयार की जाएगी तथा यहां के आवागमन के लिए सड़क स्वीकृत भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *