रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज यानि 15 जून को शाम करीब 6 बजे मुख्यमंत्री रमन सिंह नेताजी सुभाष स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे। जिससे प्रदेश के खिलाड़ियों को सुभाष स्टेडियम की सौगात मिलेगी। पहले इस स्टेडियम में सिर्फ एक मैदान था, जबकि अब रेनोवेशन के बाद यहां जूडो, कराते, बाक्सिंग, टेबल टेनिस, फैंसिंग, वेट लिफ्टिंग, शतरंज, बास्केट बॉल और म्यूथाई के खिलाड़ी एक साथ अलग-अलग हॉल में प्रैक्टिस कर सकेंगे। वहीं आम लोगों को लिए यहां दो जिम बनाए जहां रहे हैं।
स्टेडियम में 1500 लोगों बैठकर मैदान में हो रहे खेल का मजा ले सकेंगे। खेल प्रतियोगिताओं के लिए आने वाले 168 खिलाड़ियों के रुकने के लिए डॉरमेटरी और कैफेटेरिया की सुविधा भी यहां रहेगी। साथ ही इतनी बड़ी पार्किंग है कि एक साथ दो सौ कार पार्क किए जा सकेंगे।