Sunday, December 30, 2018
Home > Chhattisgarh > मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आमसभा में बोले- आपके स्नेह से पिछले 15 साल में किए गए विकास कार्यों का परिणाम है..धमतरी जिले में 81 हजार किसानों को बांटे धान बोनस   

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आमसभा में बोले- आपके स्नेह से पिछले 15 साल में किए गए विकास कार्यों का परिणाम है..धमतरी जिले में 81 हजार किसानों को बांटे धान बोनस   

Chief Minister Dr. Raman Singh said in the general meeting - this is the result of the development work done in the last 15 years with your affection. Distributed paddy bonus to 81 thousand farmers in Dhamtari district

धमतरी। 12 मई से शुरू हुए प्रदेशव्यापी विकास यात्रा का पड़ाव में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बुधवार को धमतरी पहुंचने पर लोगों द्वारा अद्भुत उत्साह के साथ किए गए। स्वागत पर मुख्यमंत्री ने सबका हृदय से साधुवाद किया। स्थानीय डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला परिसर में बुधवार शाम 7.30 बजे से आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने लोगों से इस अवसर पर मिले अपार स्नेह को प्रदेश सहित जिले में पिछले 15 सालों में हुए विकास कार्यों का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के साथ-साथ यह विश्वास यात्रा है, जिसमें जनता का आशीर्वाद लेने वे निकले हैं।

डॉ. सिंह ने कहा कि गरीबों के लिए प्रदेश में अनेक योजनाएं बनाई गई हैं। एक रूपए किलो में चावल प्रदाय किया जा रहा है, बीमारियों के इलाज के लिए स्मार्ट कार्डधारकों को 50 हजार रूपए की बीमा राशि, आवास, बच्चों की पढ़ाई व्यवस्था इत्यादि प्रदेश सरकार ने की है। उन्होंने बताया कि विकास यात्रा के दौरान 1765 करोड़ रूपए की धान बोनस राशि बांटी जाएगी। इसके अलावा स्काई योजना के तहत् 50 लाख स्मार्ट फोन लोगों को प्रदाय किए जाएंगे। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए आयुष्मान भारत योजना की जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत् गरीब परिवारों के लिए पांच लाख रूपए तक के निःशुल्क ईलाज की व्यवस्था की गई है।

आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने धमतरी जिले में पिछले 15 सालों में स्थापित किए गए नए कीर्तिमानों को सराहा। उन्होंने जिले के शत्-प्रतिशत विद्युतीकृत होने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् प्रदेश में सर्वाधिक आवास बनाने, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना तथा उज्जवला योजना में उत्कृष्ट कार्य करने के अलावा जिला अस्पताल को प्रदेश का पहला ई-अस्पताल का दर्जा मिलने पर इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 80 करोड़ रूपए से अधिक के 737 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया, जिसमें 47 करोड़ के 506 कार्यों का लोकार्पण तथा 33 करोड़ के 231 कार्यों का भूमिपूजन सम्मिलित है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 80960 किसानों को खरीफ विपणन वर्ष 2017-18 में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान के बोनस के रूप में 104 करोड़ की राशि वितरित की। साथ ही 82367 लोगों को मुख्यमंत्री आबादी पट्टा तथा श्रम विभाग की ओर से 7673 श्रमिकों को 02 करोड़ 31 लाख रूपए के चेक प्रदाय किए। साथ ही तेन्दूपत्ता फडमुंशियों को साइकिल इत्यादि का वितरण भी किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चन्द्राकर ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा पिछले 15 सालों में अंतिम छोर तक के व्यक्ति के लिए बनाई गई योजनाओं की जानकारी देते हुए धमतरी जिले के गौरवशाली इतिहास और पिछले 15 सालों में विभिन्न योजनाओं के तहत् जिले में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के बारे में बताया। इस मौके पर उपस्थित लोकसभा महासमुंद के सांसद श्री चंदूलाल साहू ने जिलेवासियों की प्रशंसा की, जिन्होंने पूरे जोश और उत्साह के साथ मुख्यमंत्री के विकास यात्रा के धमतरी पड़ाव में उनका जोशिला स्वागत किया।

इस दौरान कलेक्टर डॉ.सी.आर.प्रसन्ना ने जिले के प्रगति प्रतिवेदन का पाठन करते हुए बताया कि आज मुख्यमंत्री द्वारा कल्ले-अंवरी मार्ग पर सिर्वे नाला पर 10.33 करोड़ से बने उच्चस्तरीय पुल के लोकार्पण सहित क्रेडा द्वारा 10.43 करोड़ के 181 सोलर ड्यूल पम्प स्थापना के लोकार्पण सहित 3.08 करोड़ में बनने वाले 50 सीटर लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी तथा 3.31 करोड़ की लागत से बनने वाले 49 आंगनबाड़ी, मिनी आंगनबाड़ी, बालक कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड भवन का भूमिपूजन सम्मिलित है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, वनमंत्री महेश गागड़ा, लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद विक्रम उसेंडी, छत्तीसगढ़ विधायक सिहावा श्रवण मरकाम, निःशक्तजन वित्त एवं विकास निगम की अध्यक्ष सरला जैन, महापौर नगरपालिक निगम धमतरी अर्चना चौबे, जिला पंचायत अध्यक्ष रघुनंदन साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी पिंकी शिवराज शाह, अध्यक्ष जनपद पंचायत धमतरी रंजना साहू, पूर्व मंत्री कृपाराम साहू, पूर्व धमतरी विधायक इंदर चोपड़ा, निरंजन सिन्हा, रामू रोहरा, आयुक्त, जनसम्पर्क राजेश सुकुमार टोप्पो, पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, वनमण्डलाधिकारी अमिताभ बाजपेयी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रितेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और जिलेवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *