Saturday, September 22, 2018
Home > Chhattisgarh > इंडिया-रसिया फ्रेंडशिप मोटर कार रैली को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने फ्लैग ऑफ किया, 23 दिन में 9000 किमी की दूरी होगी तय

इंडिया-रसिया फ्रेंडशिप मोटर कार रैली को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने फ्लैग ऑफ किया, 23 दिन में 9000 किमी की दूरी होगी तय

रायपुर। भारत और रसिया के द्विपक्षीय संबंधों के 70 साल पूरे होने पर बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने फ्लैग दिखाकर रवाना किया है। सीएम हाउस के बाहर इंडिया-रसिया फ्रेंडशिप मोटर कार रैली को फ्लैग ऑफ कर नई दिल्ली के लिए रवाना किया है। मुख्यमंत्री निवास में आज इस रैली के शुभारंभ के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव सुब्रत साहू, भारतीय ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव विक्रम सिसोदिया, छत्तीसगढ़ मोटर स्पोटर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. विष्णु श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के ओएसडी उज्जवल दीपक, रुस की यात्री ऐलेना हेलकिंगस, मिखाइल बटखान, सरगेई किवीलर सहित रैली में शामिल यात्री उपस्थित थे।

भारत सरकार और रसियन एंबैसी नई दिल्ली द्वारा इस रैली का आयोजन किया जा रहा है। विदेश मंत्रालय भारत, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत का राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण केंद्रीय जहाजरानी मंत्रालय की तरफ से इस रैली में सहयोग किया जा रहा है।

दरअसल यह कार रैली 20 फरवरी को भिलाई स्टील प्लांट छत्तीसगढ़ से प्रारंभ होकर 31 मार्च को इंडिया गेट नई दिल्ली में समाप्त होगा। यह कुल 9000 किलोमीटर की दूरी को 23 दिन में तय किया जाएगा। कुल 10 मोटरकार के साथ 40 चालक सहयोगी के साथ यह रैली पूरी की जाएगी।

भारत, रशिया और थाईलैंड के करीब 40 सहयोगी इन दस मोटर कार को 23 दिन तक चलाते हुए दिल्ली पहुंचेंगे। भारत-रसिया द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक रैली का आयोजन किया जा रहा है।

इस रैली के दौरान रसिया के सहयोग से बने कारखानों और संस्थानों की भी यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा का प्रमुख मार्ग भिलाई, रायपुर, रांची, बोकारो, जमशेदपुर, भुवनेश्वर, विशाखापट्टनम, अमरावती, विजयवाड़ा, हैदराबाद, चेन्नई, कुडलोर, नेवेली, कन्याकुमारी, बेंगलुरु, गोवा, नवी मुंबई, बड़ोदरा, राजकोट, जामनगर, अहमदाबाद, अजमेर, नई दिल्ली, ऋषिकेश से होते हुए फिर नई दिल्ली में समाप्त होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *