रायपुर। छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने प्रांताध्यक्ष नान्ही दास दीवान के नेतृत्व में आज मान. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी से मुलाकात की। छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ के साथ नियमित शिक्षकों के संघ के साथ-साथ कई अन्य संगठन भी मौजूद थे जो शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते हैं। केबिनेट बैठक के पूर्व छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ ने पंचायत संवर्ग के समस्त कर्मचारियों के निःशर्त संविलियन सहित क्रमोन्नत वेतनमान, वेतन विसंगति, अनुकंपा नियुक्ति, खुली स्थानांतरण नीति, शासकीय शिक्षकों के समान समस्त भत्ता, पदोन्नति, सकल वेतन से सी.पी.एस.कटौती आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए मांग की गई । जिसे मुख्यमंत्री जी ने गंभीरतापूर्वक सुना और बहुत अच्छा निर्णय लेने की बात कही। प्रतिनिधि मंडल में राजेश कुमार अम्बस्थ प्रांतीय महासचिव, गजेंद्र शर्मा प्रांतीय संगठन मंत्री, लक्ष्मीनारायण सोनी प्रांतीय सचिव, सतीश तिवारी प्रांतीय उपाध्यक्ष, विरेन्द्र देवांगन प्रांतीय प्रवक्ता, मनीष देवांगन प्रांतीय प्रचार सचिव शामिल थे ।