Saturday, December 22, 2018
Home > Chhattisgarh > Breaking: PM मोदी बोले मुझे छत्तीसगढ़ से ढेर सारा प्यार मिला, पढ़े पूरा ऐतिहासिक भाषण…

Breaking: PM मोदी बोले मुझे छत्तीसगढ़ से ढेर सारा प्यार मिला, पढ़े पूरा ऐतिहासिक भाषण…

भिलाई। छत्तीसगढ़ के स्टील सिटी भिलाई पहुंचे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश समेत देश को कई बड़ी सौगात दी है। करीब 22 हजार करोड़ रुपए से अधिक के योजनाओं की सौगात दी है। भिलाई में स्टील प्लांट के विस्तार, जगदलपुर हवाई अड्डा और नया रायपुर के कमांड सेंटर का भी लोकार्पण किया। और भिलाई के आईआईटी भिलाई का शिलान्यांस किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पढ़े पूरा भाषण..

– भिलाई में IIT कैंपस के निर्माण और राज्य में BharatNet phase 2 पर काम शुरु हो गया है। करीब-करीब 22,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं का उपहार आज छत्तीसगढ़ को मिला है: PM

– जिस राज्य के निर्माण के पीछे हमारे श्रद्धेय अटल जी का विजन है, आप सभी की कड़ी तपस्या है, उस राज्य को तेज़ गति से आगे बढ़ते देखना हमेशा मेरे लिए बहुत सुखद अनुभव होता है।

– अटल जी के विजन को आपके लोकप्रिय मुख्यमंत्री रमन सिंह जी, पूरे परिश्रम के साथ आगे बढ़ा रहे हैं: PM

– भिलाई ने सिर्फ स्टील ही नहीं बनाया बल्कि जिंदगियां, समाज और देश भी बनाया है। भिलाई का ये आधुनिक और परिवर्तित स्टील प्लांट अब न्यू इंडिया की बुनियाद को भी स्टील जैसा मजबूत करने का काम करेगा। आपने खुद अनुभव किया है कि कैसे स्टील प्लांट लगने के बाद यहां की तस्वीर ही बदल गई: PM

– हमने ये सुनिश्चित किया कि जो भी खनिज निकलेगा उससे होने वाली कमाई का एक हिस्सा स्थानीय निवासियों पर खर्च करना आवश्यक होगा। इसके बाद छत्तीसगढ़ को भी 3 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की अतिरिक्त राशि मिली है। ये खर्च हो रहे हैं अस्पताल, स्कूल, सड़कें, शौचालय बनाने में: PM

– ये मात्र योजनाएं नहीं हैं बल्कि गरीब-आदिवासी, वंचित-शोषित का वर्तमान और भविष्य उज्जवल बनाने वाले संकल्प हैं। हमारी सरकार आदिवासी और पिछड़े क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की आय बढ़ाने के लिए भी विशेष तौर पर कार्य कर रही है: PM

– छत्तीसगढ़ में 7 लाख ऐसे घर थे, जहां बिजली कनेक्शन नहीं था। सौभाग्य योजना के तहत 3.5 लाख घरों में बिजली कनेक्शन पहुंचाने का काम किया जा चुका है। 1100 ऐसे गांव जहां बिजली नहीं पहुंची थी, वहां अब बिजली पहुंच चुकी है। ये प्रकाश, विकास और विश्वास को घर-घर में रोशन कर रहा है: PM

– 26 लाख से ज्यादा लोगों को मुद्रा योजना के तहत बिना बैंक गारंटी कर्ज मिलने से, 60 लाख से ज्यादा गरीबों को 90 पैसे प्रतिदिन और एक रुपए महीना पर बीमा सुरक्षा कवच मिलने से, 13 लाख किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ मिलने से, विकास की एक नई गाथा लिखी गई है: PM

– छत्तीसगढ़ में जनधन योजना के तहत 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा गरीबों के बैंक अकाउंट खुलने से, 37 लाख से ज्यादा शौचालयों के निर्माण से, 22 लाख गरीब परिवारों को उज्जवला योजना के जरिए मुफ्त गैस कनेक्शन मिलने से…

– पिछले दो महीनों में ग्राम स्वराज अभियान का बहुत सकारात्मक असर पड़ा है। ये अभियान विशेषकर देश के उन 115 आकांक्षी जिलों या Aspirational Districs में चलाया जा रहा है जो विकास की दौड़ में पीछे रह गए थे। इसमें छत्तीसगढ़ के भी 12 जिले शामिल हैं: PM

– मैं मानता हूं कि किसी भी तरह की हिंसा का, हर तरह की साजिश का, एक ही जवाब है- विकास। विकास से विकसित हुआ विश्वास, हर तरह की हिंसा को खत्म कर देता है: PM

– नया रायपुर शहर देश का पहला ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी बन गया है। पानी, बिजली, स्ट्रीट लाइट, सीवेज, ट्रांसपोर्ट और पूरे शहर की निगरानी का काम सब इसी सेंटर से होगा। नया रायपुर अब देश के दूसरे Smart Cities के लिए भी एक मिसाल का काम करेगा: PM

– आज जगदलपुर से रायपुर के लिए उड़ान भी शुरु हो गई है। अब जगलदपुर से रायपुर की दूसरी 6 से 7 घंटे की जगह सिर्फ 40 मिनट ही रह गई है।

– सरकार की इन नीतियों का ही असर है कि अब ट्रेन में एसी डिब्बों में सफल करने वालों से ज्यादा यात्री हवाई जहाज में सफर करते हैं: PM

– देश को जल, थल, नभ हर प्रकार से जोड़ने का अभूतपूर्व प्रयास किया जा रहा है। पुरानी सरकारें जिन इलाकों में सड़कें तक बनाने से पीछे हट जाती थीं, वहां आज सड़कों के साथ ही हवाई अड्डे भी बन रहे हैं। हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज में चल सके, इस सोच के साथ उड़ान योजना चलाई जा रही है:PM

– आज IIT भिलाई के अपने कैंपस का शिलान्यास किया गया है। लगभग Rs 1,100 करोड़ की लागत से बनने वाला ये IIT कैंपस छत्तीसगढ़ और देश के मेधावी छात्रों के लिए प्रोद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा का तीर्थ बनेगा, उन्हें कुछ नया करने के लिए हमेशा प्रेरित करता रहेगा: PM

– सरकार आदिवासियों के शिक्षा, स्वाभिमान और सम्मान को ध्यान में रखते हुए भी काम कर रही है। आदिवासी बच्चों में शिक्षा का स्तर ऊपर उठाने के लिए देशभर में एकलव्य विद्यालय खोले जा रहे हैं: PM

– आदिवासियों के हितों को देखते हुए वन अधिकार कानून को और सख्ती से लागू किया जा रहा है। पिछले चार साल में छत्तीसगढ़ में करीब एक लाख आदिवासी और आदिवासी समुदायों को 20 लाख एकड़ से ज्यादा जमीन का टाइटल दिया गया है: PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *