जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में उड़ान योजना के तहत घरेलु विमान सेवा का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 जून को भिलाई से किया था। शुभारंभ के दूसरे दिन ही बस्तर में घरेलु विमान सेवा को झटका लग गया। बस्तर के जगदलपुर से विशाखापट्टन जाने वाली फ्लाइट को पहले दिन ही रद्द कर दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक जगदलपुर से विशाखापट्टनम जाने वाली फ्लाइट को नेवल क्लियरेंस नहीं मिला। इसके चलते विशाखापट्टनम एयरपोर्ट प्राधिकरण ने एयर ओड़िशा को अपने एयरपोर्ट में लैंडिंग की अनुमति नहीं दी है। बस्तर हवाई सेवा की जिम्मा एयर ओड़िशा को दिया गया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में घरेलु विमान सेवा के तहत रायपुर से जगदलपुर और जगदलपुर से विशाखापट्टनम तक हवाई सेवा का शुभारंभ पीएम मोदी ने 14 जून को किया था। इसके बाद आज आम यात्रियों के लिए ये सेवा शुरू होनी थी, लेकिन पहले ही दिन ये सुविधा आम यात्रियों को नहीं मिल सकी।