Tuesday, December 11, 2018
Home > Chhattisgarh > बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का आज छत्तीसगढ़ दौरा, डोंगरगढ़ से शुरु होगा अटल विकास यात्रा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का आज छत्तीसगढ़ दौरा, डोंगरगढ़ से शुरु होगा अटल विकास यात्रा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अमित शाह राजधानी पहुंचने वाले हैं। अमित शाह छत्तीसगढ़ सरकार की अटल विकास यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। विकास यात्रा की शुरुआत छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विकासखंड से होगी। मुख्यमंत्री रमन सिंह एयरपोर्ट पर शाह का स्वागत करेंगे। बता दें अमित शाह इस महिने दो बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। आगामी 29 सितंबर को शाह पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में शक्ति केंद्र संयोजकों से मिशन 2018 की चुनावी तैयारियों को लेकर क्लास लेंगे। इससे पहले विकास यात्रा का पहला चरण 12 मई से शुरू होकर 14 जून को सम्पन्न हुआ था। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 12 मई को दंतेवाड़ा में दंतेश्वरी माता के मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ इस यात्रा का शुभारंभ किया था।

अमित शाह दोपहर 12.15 बजे राजधानी रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 12.45 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेंगे और बम्लेश्वरी माता के पूजा-अर्चना करेंगे।
इस अवसर पर वहां अटल विकास दूत अभियान का शुभारंभ होगा।
बम्लेश्वरी माता के मंदिर परिसर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर मुख्यमंत्री और अमित शाह दोपहर 1.10 बजे डोंगरगढ़ के प्रज्ञागिरी मैदान पहुंचेंगे।
वहां राजनांदगांव तथा कबीरधाम जिलों के लिए आपातकालीन नागरिक सुविधाओं से संबंधित डायल 112 के वाहनों को हरी झंडी दिखाएंगे।
इस अवसर पर वहां राज्य सरकार के नवा छत्तीसगढ़ 2025 और अटल विकास यात्रा के थीम सांग का प्रदर्शन होगा साथ ही नवा छत्तीसगढ़ 2025 के प्रतीक चिन्ह का विमोचन और वेबसाईट का शुभारंभ भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *