भिलाई। भिलाई मेयर देवेंद्र यादव भिलाई नगर से विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक है। उन्होंने भिलाई नगर से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष से दावेदारी फॉर्म लिया है। रविवार को मेयर यादव ब्लॉक अध्यक्ष को फॉर्म सबमिट करेंगे। वहीं मेयर देवेंद्र के बड़े भाई और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव धर्मेंद्र यादव ने वैशालीनगर विधानसभा से चुनाव लड़ने दावेदारी फॉर्म लिया है। अभी तक धर्मेंद्र ने फॉर्म सबमिट नहीं किया है। वैसे दावेदारों को 7 अगस्त तक दावेदारी फॉर्म सबमिट करना है। अभी दो दिन का वक्त है।
मंत्री के खिलाफ लिया था स्टैंड-
जिस भिलाई नगर विधानसभा से मेयर देवेंद्र यादव चुनाव लड़ना चाहते हैं, वह प्रदेश के कद्दावर मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय की सीट है।
पिछले डेढ़ साल से मेयर यादव ने मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।
निगम में मंत्री समर्थक पार्षदों ने सीधा-सीधा मेयर को टारगेट किया। इसलिए मेयर मंत्री के खिलाफ उतरे हैं।
देश के सबसे युवा मेयर का तमगा है देवेंद्र के पास
मेयर देवेंद्र यादव ने 2015 में निगम चुनाव जीतते ही कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए थे।