Tuesday, April 17, 2018
Home > Chhattisgarh > कलेक्टर और CEO देंगे छात्रों को बेहतर भविष्य के लिए मार्गदर्शन, क्विज कॉम्पिटिशन का भी आयोजन

कलेक्टर और CEO देंगे छात्रों को बेहतर भविष्य के लिए मार्गदर्शन, क्विज कॉम्पिटिशन का भी आयोजन

Bharti Dasan Janjgir Colloctor

जांजगीर। छत्तीसगढ़ पंचायत एवं नगरीय निकाय शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई बम्हनीडीह द्वारा शासकीय हाईस्कूल करनौद में 24 जनवरी को प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के कलेक्टर IAS डॉ. एस भारती दासन रहेंगे। इस दौरान बम्हनीडीह ब्लाक के स्कूली छात्रों को कैरियर और प्रतियोगी परीक्षा के सम्बंध में जानकारी दी जाएगी। साथ ही क्विज कॉम्पिटिशन रखी गई है जिसमें हायर सेंकेडरी स्कूल के छात्र 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। वहीं बम्हनीडीह के स्कूल स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को और जिनका 10वीं व 12वीं में सत्र 2016–17 में 90 % से अधिक अंक प्राप्त किए है उनका सम्मान किया जाएगा। एवं बम्हनीडीह ब्लाक में चलाए जा रहे उत्कृष्ट शाला योजना के तहत उत्कृष्ट शाला को भी सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जांजगीर जिले के कलेक्टर IAS डॉ. एस भारती दासन, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सीईओ IAS अजीत वसंत, विशिष्ट अतिथि SDM चांपा युगल किशोर उर्वशा, डिप्टी कलेक्टर मुकेश रावटे और सीईओ जनपद पंचायत बम्हनीडीह जी पी भास्कर, जिला शिक्षा अधिकारी सरोजनी बाबूलाल जायसवाल, जनपद पंचायत बम्हनीडीह अध्यक्ष, श्रीमती धनेस्वरी संतोष जायसवाल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बम्हनीडीह, विजय टांडे ADPO RMSA जांजगीर, कमल कपूर बंजारे विकासखंड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह, फिरबाई चन्द्रभूषण डडसेना जनपद सदस्य करनौद, सपना रिखीराम डडसेना,सरपंच ग्राम पंचायत करनौद के उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम में तात्कालिक क्विज प्रतियोगिता भी का आयोजन होगा। विद्यार्थियों को जिला प्रशासन जांजगीर एवं शारदा दीनानाथ सेवा संस्थान बायंग द्वारा प्रकाशित कैरियर मार्गदर्शिका पुस्तक व   प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा।

विद्यार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन के संबंध में-

शैलेन्द्र दुबे, सहायक कुलसचिव बिलासपुर विश्वविद्यालय

बृजेश सिंह क्षत्रीय, डिप्टी कलेक्टर (रेंक-06) PSC 2012

राज्य लोक सेवा आयोग (UPSC/PSC) की परीक्षा की तैयारी से संबंध में-

अनिल दीक्षित- अस्सिस्टेंट डायरेक्टर, पटेल ट्यूटोरियल बिलासपुर

संघ व राज्य लोक सेवा आयोग (UPSC/PSC) की परीक्षा की तैयारी से संबंध में-

जितेंद्र पाण्डे, डायरेक्टर, ओरिजन इस्टिट्यूट, जांजगीर

इंजीनियरिंग व मेडिकल फील्ड के संबंध में-

हिमांशु मिश्रा, ABEO, बम्हनीडीह

मोटिवेशनल स्पीच

मनोज सनाढ्य, पुरस्कृत व्याख्याता पंचायत

इन सभी बुद्धिजीवियों द्वारा मोटिवेशनल स्पीच देकर विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे। आपको बता दें पूरे कार्यक्रम को संपन्न करने हेतु शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश महासचिव बसंत चतुर्वेदी और उनके साथी जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *