Monday, April 16, 2018
Home > MISC > एयरटेल टीवी एप्प का डाउनलोडिंग में जोरदार रिकार्ड, जियो को पीछे छोड़ आया टॉप 4 में

एयरटेल टीवी एप्प का डाउनलोडिंग में जोरदार रिकार्ड, जियो को पीछे छोड़ आया टॉप 4 में

Back in the Apple Store 2 and number 4 in Google Play, Airtel TV app, JIo and Hotstar left behind

दिल्ली। रिलायंस जियो के मार्केट में आने के बाद से ही टेलीकॉम मार्केट में एक भूचाल सा ला दिया और गलाकाट जंग सी छिड़ गई। जिसमें सबसे ज्यादा खासतौर से जियो और एयरटेल के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती रही है। जहां जियो एयरटेल को पीछे छोड़कर भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बनने की होड़ में लगी हुई है तो वहीं दूसरी ओर एयरटेल भी अपने टॉप की स्थिति से पीछे हटने की बिल्कुल भी तैयार नहीं है।  इस दौरान एयरटेल के लिए एक अच्छी खबर आई है। जिसमें, एयरटेल टीवी ने गूगल प्ले स्टोर में इंटरटेंनमेंट कैटगेरी में चौथा सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला एप बनकर सामने उभरा है। जो कि एयरटेल को बड़ा सुकून देने वाली खबर है।  वहीं  दूसरी ओर यदि जियो टीवी की बात की जाए तो वह एयरटेल से काफी पीछे 9वें नंबर पर  जगह बनाए हुए है।

इस वजह से बना टॉप 4 एयरटेल टीवी को बीते 1 महीने में यूजर्स ने काफी तेजी से डाउनलोड किया है। इसके पीछे एयरटेल के उस ऑफर को वजह बताया जा रहा है जिसमें अपने यूजर्स को एक साल तक अमेजन प्राइम वीडियो का फ्री सब्सक्रिप्शन पाने का ऑफर दिया है। इसके अलावा एयरटेल अपने पोस्टपेड यूजर्स को एयरटेल टीवी डाउनलोड करने पर फ्री में 1GB डाटा भी ऑफर कर रहा है। जिसकी वजह से ये गूगल प्ले स्टोर में चौथे स्थान पर पहुंच गया।

एप्पल स्टोर में बना नंबर 2 बता दें कि गूगल प्ले स्टोर के अलावा एप्पल स्टोर में भी एयरटेल टीवी इंटरटेंनमेंट कैटेगरी में दूसरा सबसे लोकप्रिय एप बन गया है। इसके साथ ही एयरटेल अपी प्रतिद्वंदी कंपनियों जैसे जियो टीवी, हॉटस्टार आदि से काफी आगे निकल गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *