गाजियाबाद। वायुसेना आज अपना 86वां स्थापना दिवस मना रहा है। गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में वायुसेना का स्थापना दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें भारत की ताकतों का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस मौके पर हिंडन एयरबेस में मिग 29, सुखोई 30 एमकेआई, मिराज 2000 और जगुआर जैसे लड़ाकू विमानों ने हवा में कलाबाजी दिखाई। इस कार्यक्रम में 44 अधिकारी और 258 वायुसेना के जवानों ने भाग लिया है।
On Air Force Day, we proudly honour our air warriors, veterans, and families of the Indian Air Force. They safeguard our skies with courage and commitment. The resilience, tenacity and zeal of our valiant air warriors is a source of pride for every Indian #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 8, 2018
A grateful nation salutes our valorous air warriors and their families on Air Force Day. They keep our skies safe and are at the forefront of serving humanity in times of disasters. Proud of the Indian Air Force! pic.twitter.com/7zpdzotATS
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2018
आसमान में गिद्ध सी पैनी नजर रख भारत के हवाई क्षेत्र को सुरक्षित रखने वाला वायुसेना आज अपना 86वां स्थापना दिवस मना रहा है। एयर फोर्स डे के मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम की शुरुआत पहले परेड कम इन्वेस्टिट्यूर सेरेमनी से की गई जिसमें जवानों ने 8000 फीट की ऊंचाई से उतरकर सभी को हैरान कर दिया।
Indian Air Force celebrates its 86th Anniversary today. To mark the occasion, a grand Parade cum Investiture Ceremony is being held at Air Force Station Hindan, Ghaziabad.
Watch live https://t.co/diPgBMqnkV #AFDay2018 pic.twitter.com/p6NCEjLzsu— Indian Air Force (@IAF_MCC) October 8, 2018
पश्चिम जोन के एयर मार्शल इस कार्यक्रम में परेड का निरीक्षण करेंगे। इस कार्यक्रम में वायुसेना, जलसेना और थलसेना, तीनों के प्रमुख मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे हैं। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने वायुसेना दिवस के मौके पर संस्कृत में शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, ‘नभः स्पृशं दीप्तम्। वायुसेना, एयर स्टाफ एयर मार्शल के प्रमुख बीएस धनोआ, पीवीएसएम, एववीएसएम, वाईएसएम, वीएम, एडीसी और सभी ऑफिसर्स को इस दिवस की बधाई।’
Greetings on #AirForceDay .
नभः स्पृशं दीप्तम् (Touch the Sky with Glory).
Wishing @IAF_MCC , Chief of Air Staff Air Marshal BS Dhanoa, PVSM, AVSM, YSM, VM, ADC and all officers and air warriors on this day. You are inheritors of a great history and you do us proud.— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) October 8, 2018
इसके साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वायुसेना को बधाई दी