धमतरी। धमतरी जिले में पुलिस परिवारों के आंदोलन को दबाने और खत्म करने के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्त रूख अपना लिया है। PHQ से मिले फ्री हैंड के बाद धमतरी एसपी ने जिले के 11 पुलिस कर्मियों को बर्खास्तगी का नोटिस भेज दिया है। सभी 11 पुलिसकर्मी आरक्षक और प्रधान आरक्षक हैं।
बता दें कि इन 11 पुलिस वालों का दोष सिर्फ इतना था कि इन लोगों ने सोशल मीडिया पर आंदोलन और अपनी मांगों से जुड़े पोस्ट को फॉर्वड किया था। पुलिस ने इस हरकत को धारा-311 का उल्लंघन माना है और द्रोह करने का आरोप लगाते हुए 7 दिन के भीतर जवाब मांगा है।
कर्मियों से एसपी ने पूछा है कि आखिर आपको बर्खास्त क्यों ने किया जाए? साथ ही साथ पुलिस अब सोशल मीडिया ग्रुप्स पर भी कड़ी निगरानी रख रही है। जिला पुलिस ने इस कार्रवाई को जायज ठहराते हुए चेतावनी दी है कि आगे भी कोई आंदोलन को सोशल मीडिया के जरिये चलाना चाहेगा उस पर भी इसी तरह की कार्रवाई होगी।
वहीं सूत्रों के हवाले से खबर ये भी है कि नोटिस पाने वाले पुलिस कर्मियों ने नोटिस के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।