नई दिल्ली। भारतीय निशानेबाज अंजुम मुदगल ने मेक्सिको के गुआदालाजारा में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप की महिला 5 मीटर राइफल थ्री पाजीशंस स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम कर लिया है। बता दें कि यह अंजुम का पहला विश्व कप पदक है।
दरअसल, उन्होंने तेज हवा के बावजूद 45 शॉट के फाइनल में 452.2 अंक का स्कोर बनाया। इससे वह पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन चीना की रूईजाओ पेई (455.4 अंक) से पीछे दूसरे स्थान पर रहीं। टिंग सुन ने 442.2 अंक से कांस्य पदक जीता।
Heartiest Congratulations to #AnjumMoudgil for bagging Silver at the ongoing #ISSFWorldCup. pic.twitter.com/NfeK6VCnlp
— कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) (@KalrajMishra) March 9, 2018
आपको बता दें कि, यह भारत का टूर्नामेंट में आठवां पदक है और तीन स्वर्ण और चार कांसे जीतने के बाद यह पहला रजत पदक है। भारतीय निशानेबाजों का यह आईएसएसएफ विश्व कप में अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
भारत इस तरह पदक तालिका में आठ पदकों से शीर्ष पर बना हुआ है, जबकि चीन दो स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक से दूसरे स्थान पर है। अंजुम फाइनल में शुरू से ही पदक की दौड़ में बनी हुई थी और 15 शॉट के नीलिंग पाजीशन में वह रूईजाओ और स्लोवाकिया की जीवा दोवोरसाक के बाद तीसरे स्थान पर थीं।