Friday, December 7, 2018
Home > Chhattisgarh > सांसद अभिषेक सिंह के प्रयास से खैरागढ़ विधानसभा को मिली करोड़ों रूपए की स्वीकृति

सांसद अभिषेक सिंह के प्रयास से खैरागढ़ विधानसभा को मिली करोड़ों रूपए की स्वीकृति

राजनांदगांव। राजनांदगाव लोकसभा के सांसद अभिषेक सिंह के प्रयास से खैरागढ़ विधानसभा में डामरीकरण हेतु करोड़ो रूपए की स्वीकृति मिल गई है। जिससे गावों के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

सांसद अभिषेक सिंह के प्रयास के फलस्वरुप मिली इस स्वीकृति पर खैरागढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष विक्रांत सिंह, खैरागढ़ शहर मंडल भाजपा अध्यक्ष वीरेंन्द्र जैन, ग्रामीण अध्यक्ष रामकुमार जोषी, छुईखदान जपं. उपाध्यक्ष खम्हन ताम्रकार, साल्हेवारा मंडल भाजपा अध्यक्ष टी.के.चंदेल, छुईखदान मंडल भाजपा अध्यक्ष अरविंद शर्मा, गण्डई मंडल भाजपा अध्यक्ष अनिल अग्रवाल द्वारा सांसद अभिषेक सिंह के लिए धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया गया।

जानिए कौन-कौन से कार्यों के लिए स्वीकृत हुई राशि-

जिसमें खैरागढ़ विकासखंड के डी.जी.के.रोड टी 02 से केकराजबोड़ 23.25 लाख, टी 01 से दुल्लापुर 62.69 लाख, टी 01 से मदनपुर 36.40 लाख, टी10 से कटंगीखुर्द 73.55लाख, टी 01 से खमतराई 47.52 लाख, आर.के.पी रोड से कोहकाबोड़ 52.58 लाख, आर.के.पी रोड से बल्देवपुर 22.03 लाख, टी 02 से सहसपुर 51.04लाख, टी 09 से कुशियारी 69.14लाख, टी 01से बोरी 39.34 लाख, टी11 से बाजगुड़ा 46.70 लाख, अी07 से पिपलाकछार 34.57 लाख, टी01 से एटीकसा 141.05 लाख, टी01 से लिमतरा 16.48 लाख, अतरिया से जुनवानी 57.80लाख, उरईडबरी से ताकम 48.17 लाख, पाण्डादाह टी 08 से बेन्द्रीडीह जी.पी. 1.85 लाख, टी 03 से टेकापार खुर्द4.62 लाख, टी02 से अवेली 5.23 लाख, आर.के.पी रोड से कटंगीकला 7.71 लाख, एल.032 से कुसमी 2.14 लाख, टी 06 से बनबोड़ 4.47 लाख, मुढ़ीपार टी 06 से गुमानपुर6.65 लाख, टी 05 से बोईरडीह 4.34 लाख, टी02 से सोनभट्ठा 4.38 लाख, टी03 से मरकामटोला 4.63 लाख, टी 11 से टेकापारकला 4.11 लाख, पिपरिया टी11 से दिलीपपुर (कांचरी) 5.94 लाख, टी01 से पेन्ड्री 7.68 लाख, आर.के.पी रोड से मारूटोलाकला 2.15 लाख, टी05 से घोंघेडबरी 4.11 लाख, मुढ़ीपार से लछणा (जी.पी) 5.63 लाख, बोरी से अछोली जी.पी 2.98 लाख, टी 05 से सारंगपुर 2.89 लाख, टी05 से परसाही 4.52 लाख, दिलीपपुर से काचरी 3.46लाख, सिरसाही से शिकारीटोला 7.76 लाख, ढारा -ठेलकाडीह टी 04 से चारभाठा 3.04 लाख, टी07 से रीवागहन 4.29 लाख, टी06 से करेला 1.75 लाख, टी04 से तिलईभाठ 2.31 लाख, बैहाटोला से मुहडबरी 3.42 लाख, टी07 से गर्रापार 3.05 लाख, इसी प्रकार छुईखदान विकासखंड के छुईखदान से कुलीकसा 6.50लाख, उदयपुर से साल्हेकला 165.30 लाख, टी02 से बिरनपुरकला 10.96 लाख, टी07 से भाजीडोंगरी 13.74 लाख, पैलीमेटा से बेलगाव 87.20 लाख, टी08 से मगरकुंड 52.16लाख, टी08 से जीराटोला 14.48 लाख, साल्हेवारा से गोलारडीह 91.20लाख, टी08 से डुमरिया 38.95लाख, छुईखदान(कुलीकसा) से भोथली 242.21लाख रूपए की राशि स्वीकृति हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *