Wednesday, August 8, 2018
Home > Chhattisgarh > मैट्स यूनिर्वसिटी के पास देखा गया 14 हाथियों का दल, वन विभाग की उड़ी नींद, जंगल की तरफ खदेड़ने की कोशिश

मैट्स यूनिर्वसिटी के पास देखा गया 14 हाथियों का दल, वन विभाग की उड़ी नींद, जंगल की तरफ खदेड़ने की कोशिश

hathi

रायपुर। एक बार फिर 14 हाथियों का दल राजधानी रायपुर की ओर बढ़ गया है। ग्रामीणों ने मुताबिक गुल्लू गांव स्थित मैट्स युनीवर्सिटी के पास दंतैल हाथियों का दल पहुंच चुका है। जिससे कारण लोगों में दहशत का माहौल है। राजधानी से मात्र 30 किलोमीटर दूर आरंग में 18 हाथियों का एक दल ग्रामीण इलाको में धूमने की खबर है।

मैट्स यूनिवर्सिटी के पास की खेतों में इन खतरनाक दंतैल हाथियों का दल से वन विभाग की नींद उड़ा दी है। हालांकि सुरक्षा के मद्देनज़र इलाके में पुलिस, महासमुंद और रायपुर के वन विभाग के अधिकारी मौजूद हैं। इसके बावजूद लोगों में दहशत का माहौल है।

बता दें वन विभाग और पुलिस हाथियों को जंगल की ओर वापस खदेड़ने प्रयास कर रहे हैं। कुछ दिन पहले भी आरंग क्षेत्र में हाथियों का दल आरंग पहुंचा था। जिसे वन विभाग ने वापस जंगल में खदेड़ा था। पांच महीने में दूसरा मौका है कि आरंग में हाथियों का दल पहुंचा है। इस बार हाथियों की संख्या ज्यादा होने से वन विभाग और स्थानीय लोगों में चिंता है। वहीं किसानों को फसल के नुकसान का डर सता रहा है। तो वन विभाग स्थानीय लोगों की मदद से हाथियों को वापस जंगल में भेजने की तैयारी कर रही है। कुछ दिन पहले सिरपुर जंगल में हाथियों की अचानक संख्या बढ़ गई। साढ़े तीन साल से सिरपुर के जंगलों में हाथी का दल मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *