Monday, October 22, 2018
Home > Chhattisgarh > अटल समरसता भवन व मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए 4 करोड़ 43 लाख स्वीकृत

अटल समरसता भवन व मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए 4 करोड़ 43 लाख स्वीकृत

धमतरी। कुरूद विधायक व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर अपने विधानसभा क्षेत्र को संवारने के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है जिसके चलते मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अन्तर्गत कुरुद व मगरलोड विकासखंड के ग्रामो में अटल समरसता भवन एवं मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य के लिए पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़ शासन से कुल 04 करोड़ 43 लाख 17 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दिलाई है।

जानकारी के अनुसार कुरुद ब्लॉक के बगदेही, कठौली, कोडेबोड़, सिलौटी, राखी व जी-जामगांव गांव और मगरलोड ब्लाक के मोहरेंगा में अटल समरसता भवन निर्माण कार्य के लिए प्रत्येक के लिए राशि 19.39 लाख-लाख रुपये की स्वीकृति हुई है। इसी प्रकार कुरुद के बोरझरा, मड़ेली, सिवनीकला, भठागांव तथा मगरलोड के बुढेनी व कुंडेल गांव में मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए प्रत्येक हेतु राशि 51.24 लाख-लाख रुपये की स्वीकृति हुई है। मिनी स्टेडियम निर्माण में समग्र विकास मद से 31.61 लाख रुपए व मनरेगा मद से 19.63 लाख रुपये खर्च करना प्रावधानित है। उक्त स्वीकृति से सम्बंधित ग्रामवासियों, सरपंचों एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधयों में हर्ष का माहौल है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *