BreakingChhattisgarhExclusiveNationalPoliticsUncategorized

EXCLUSIVE: PM मोदी की महत्वकांक्षी उज्ज्वला योजना का हाल बेहाल: महंगाई इतनी की लोग चूल्हा फूकने को हो रहे मजबूर, सिलेंडर भराने हितग्राहियों के पास पैसे नहीं…

शिवपुरी , 17 अगस्त 2021। गांवो में प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना का हाल बेहाल है। पीएम मोदी ने 1 मई 2016 को उज्जवला योजना शुरू की थी। लेकिन महंगे गैस सिलेंडर ने गरीब आदिवासियों को रूला दिया है।

उज्जवला योजना गांवों में शिफर नजर आ रही है। शिवपुरी के कई गांव की वास्तविकता है कि एक भी घर में खाना गैस चूल्हे पर नहीं बन रहा है। महिलाओं ने बेबाकी से महंगा सिलेंडर खरीद पाने असमर्थता जता दी है। अमोला, रामपुरा,सलैया की आदिवासी बस्ती में गैस सिलेंडर घरों में धूल खा रहा है।

ग्रामीणों के पास इतना महंगा सिलेंडर भरवाने के लिए अब पैसा नहीं है। वहीं इस पूरे मामले में जिला खाद्य अधिकारी ने भी उज्जवला योजना में बांटे गए सिलेंडरों की प्रॉपर रिफिलिंग नहीं होने की बात कही है। हालांकि उन्होंने ये स्वीकार नहीं किया है कि महंगाई के कारण यह समस्या आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button