BreakingChhattisgarhCrimeExclusiveUncategorized
पति ने ही की अपनी नवविवाहिका पत्नी की हत्या, खुद थाना पहुँच कर आत्मसमर्पण कर दिया, अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था..
बेमेतरा 14 जुलाई 2021। ज़िले में दिन दहाड़े नवविवाहिका की हत्या से सनसनी फैल गई है। हत्यारा कोई नही बल्कि पति ही है जो हत्या करने के बाद खुद थाना पहुँच कर आत्मसमर्पण कर दिया। पूरा मामला चंदनु थाना क्षेत्र के ग्राम बुचिपुर का है। दोनों की शादी 3 माह पहले ही हुई थी जिसके बाद से पति – पत्नी में अक्सर आपसी विवाद होते रहते थे। हत्यारा पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था।
आज सुबह दोनों में उसी को लेकर विवाद शुरू हो गया जो इतना बढ़ा कि आवेश में आकर पति रामचरण साहू ने पास में रखें धारदार हथियार से पत्नी पर हमला कर दिया।
जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ह्त्या के बाद जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी और एसडीओपी डी एस बर्मन मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की तस्दीक मे जुट गई है।