Uncategorized

दुल्हन एसयूवी कार के बोनट पर बैठ शादी रचाने पहुंची, चलती बाइक में वीडियो रिकॉर्डिंग, मामला हुआ दर्ज..

पुणे 14 जुलाई 2021। महाराष्ट्र में एक दुल्हन गाड़ी के बोनट पर बैठ कर शादी रचाने पहुंची। गाड़ी के बोनट पर बैठी दुल्हन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि दुल्हन एक एसयूवी-कार के बोनट पर बैठी हुई है और गाड़ी अचालक सड़क पर आराम से गाड़ी चला रहा है। सड़क पर आने-जाने वाले लोग यह नजारा देख दंग थे। 

अब इस मामले में पुलिस ने 23 वर्षीय एक दुल्हन और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मोटर वाहन कानून के तहत एक मामला दर्ज किया है। शादी रचाने जा रही शुभांगी अपने विवाह समारोह स्थल जाने के दौरान एक चलती एसयूवी के बोनट पर बैठी थी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। यह जानकारी महाराष्ट्र के पुणे में पुलिस ने मंगलवार को दी। लोनी कालभोर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि वाहन सासवड जा रहा था, जहां शादी समारोह का आयोजन किया गया था, जबकि वीडियो सुबह उस समय बनाया गया था जब वाहन पुणे-सासवड रोड पर यहां दिवे घाट जा रहा था।

अधिकारी ने बताया, ”महिला चलते वाहन के बोनट पर बैठी थी, जबकि मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति वीडियो बना रहा था। हमने मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों और आईपीसी की धाराओं के तहत महिला, वीडियोग्राफर और चालक सहित वाहन में सवार अन्य लोगों के खिलाफ मामला आपदा प्रबंधन अधिनियम, महाराष्ट्र कोविड विनियमन अधिनियम आदि के तहत दर्ज किया है। उनमें से किसी ने भी मास्क नहीं पहना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button