BreakingChhattisgarhCrimeExclusiveUncategorized
नक्सली कमांडर रमन्ना के बेटे अजीत ने किया सरेंडर, डीजीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी..
सुकमा 14 जुलाई 2021। तेलंगाना में नक्सली कमांडर रमन्ना के बेटे अजीत ने सरेंडर कर दिया है। तेलंगाना के डीजीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है। डीजीपी के सामने अजीत ने सरेंडर कर समाज की मुख्यधारा को अपना लिया है।लगातार कोरोना से नक्सली नेताओं की मौत के चलते अजीत ने संगठन छोड़ समाज की मुख्यधारा को अपनाया है। बता दें कि रमन्ना ने छत्तीसगढ़ में नक्सल संगठन की नींव रखी और करीब 150 से ज्यादा हत्याओं का मास्टर माइंड था।