कम्पाउंडर ने डॉक्टर की मांग में सिंदूर भरा, वीडियो और फोटो लेकर सोशल मीडिया में अपने प्यार का किया ऐलान…
समस्तीपुर 14 जुलाई 2021। बिहार से सामने आए एक और नए मामले ने लोगों को हैरान कर दिया है। दरअसल यहां एक कम्पाउंडर ने डॉक्टर की मांग में सिंदूर भर दिया। इसके बाद बंद कमरे में उसके साथ वीडियो और फोटो लेकर सोशल मीडिया में अपने प्यार का ऐलान किया।
समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय का यह पूरा मामला है। बताया जा रहा है कि सुमित कुमार दलसिंहसराय में एक निजी अस्पताल में कम्पाउंडर की नौकरी कर रहा था। इस बीच कुछ दिन पहले कम्पाउंडर के आचरण को लेकर महिला डॉक्टर ने उसे अपने हॉस्पिटल से निकाल दिया था।
इससे नाराज कंपाउंडर अचानक अस्पताल पहुंचा और महिला डॉक्टर के चैंबर में घुस गया। महिला डॉक्टर को पहले कुछ समझ आता युवक ने डॉक्टर की मांग में सिंदूर भर दिया। इसके बाद कम्पाउंडर ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो और फोटो भी ले लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
पीड़ित डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि युवक घटना के बाद से फरार हो गया है। पुलिस ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने का दावा किया है।