BreakingChhattisgarhExclusivePoliticsUncategorized

CG BREAKING: MLA शर्मा बोले- अमित जोगी पार्टी चलाने में असफल, विधानसभा में लाएंगे विखंडन प्रस्ताव, सीएम बघेल ने कही ये बड़ी बात…

रायपुर, 14 जुलाई 2021। JCCJ विधायक प्रमोद शर्मा और विधायक देवव्रत सिंह ने विधानसभा में विखंडन प्रस्ताव लाने का ऐलान किया है। इस मामले में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी बयान सामने आया है।

सीएम ने कहा कि कांग्रेस विधायकों की संख्या तीन चौथाई से अधिक है।कोई विधायक लाने या पार्टी तोड़ने की इच्छा नहीं है । अगर दोनों विधायक सदन में अलग बैठना चाहते हैं तो विधानसभा अध्यक्ष विचार कर व्यवस्था देंगे। इधर JCCJ विधायक प्रमोद शर्मा ने कहा कि-

अमित जोगी पार्टी चलाने में पूरी तरह से असफल हुए हैं। जिसके चलते हम विखंडन प्रस्ताव लाकर नए दल की मांग करेंगे।देवव्रत और प्रमोद शर्मा के बयान पर अमित जोगी ने पलटवार करते हुए दोनों को कानून पढ़ने की नसीहत दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button