10वीं बोर्ड आज 11 लाख छात्रों का जारी करेगा परिणाम, ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट शाम
भोपाल 14 जुलाई 2021। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) द्वारा 14 जुलाई शाम 4 बजे कक्षा दसवीं के परिणाम घोषित किए जाएंगे। कक्षा 10वीं के विद्यार्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए mpbse.nic.in , mpbse.mponline.gov.in और mpresults.nic.in आदि वेबसाइट पर जा सकते हैं। बता दें कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण की वजह से मध्य प्रदेश बोर्ड ने कक्षा दसवीं के बोर्ड एग्जाम रद्द कर दिए थे और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर नतीजे जारी करने का निर्णय लिया था।
इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं परिणाम
एक बार घोषित होने के बाद, छात्र एमपीबीएसई मैट्रिक के परिणाम निम्नलिखित वेबसाइटों पर देख सकते हैं:
mpbse.nic.in
mpresults.nic.in
mpbse.mponline.gov.in
फॉर्मूले के आधार पर तैयार होगा परिणाम
मूल्यांकन मानदंड के अनुसार, बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम तैयार करने के लिए शैक्षणिक वर्ष के दौरान आयोजित अर्ध-वार्षिक, प्री-बोर्ड, परीक्षा, इकाई परीक्षण और आंतरिक मूल्यांकन में छात्रों के प्रदर्शन को आधार बनाएगा। यानी प्री-बोर्ड के 50 फीसदी, यूनिट टेस्ट के 30 फीसदी और आंतरिक मूल्यांकन के 20 फीसदी अंकों के आधार पर परिणाम जारी किया जाएगा।