BreakingExclusiveNationalUncategorized
कूनो नेशनल पार्क में 10 अफ्रीकी चीतों से गुलजार होगा, वन विभाग ने पूरी की तैयारी..
भोपाल 14 जुलाई 2021 । मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान अफ्रीकी चीतों से गुलजार होगा। इस साल एक नवंबर को पांच नर और पांच मादा चीतों को दक्षिण अफ्रीका से लाकर यहां बसाया जाएगा। वन विभाग इसकी तैयारी कर ली है। वन मंत्री विजय शाह कूनो नेशनल पार्क का दौरा कर तैयारियों को जानेंगे।
धरती पर सबसे तेज दौड़ने वाले स्तनधारी चीतों को दक्षिण अफ्रीका से लाकर भारत में बसने के लिए करीब 10 सालों से चर्चा चल रही थी। बता दें कि इन चीते को बसाने के लिए देश में पर्यावास में से कूनो राष्ट्रीय पार्क सबसे सबसे बेहतर है।
चंबल संभाग में आने वाला कूनो राष्ट्रीय उद्यान करीब 750 वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ है। पार्क में चौसिंगा हिरण, चिंकारा, नीलगाय, सांभर और चीतल बड़ी तादाद में हैं।