BreakingCrimeExclusiveNationalUncategorized
दिल दहला देने वाली घटना: दम घूटने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, लाइट बंद होने के चलते जनरेटर चालू किया था, पढ़े पूरी खबर..
चंद्रपुर 13 जुलाई 2021। महाराष्ट्र के चंद्रपुर इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल दम घूटने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लाइट बंद होने के चलते जनरेटर चालू किया था, जिससे निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से परिवार के सदस्यों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मामला दुर्गापुर इलाके का है, जहां सोमवार को रात भारी बारिश होने के चलते बिजली गुल थी। बिजली आपूर्ति के लिए लोगों ने जनरेटर चालू किया और सो गए, लेकिन सुबह उठ ही नहीं पाए। बताया गया कि बिजली के जेनरेटर से निकले कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण परिवार के छह सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई।