इंदौर, 13 जुलाई 2021। इंदौर पुलिस की वेबसाइट www.indorepolice.org को पाकिस्तानी हैकर ने हैक कर लिया।कांटेक्ट पेज को हैकर्स ने नाम बदल दिए। वहीं इस सरकारी वेबसाइट पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखकर आजाद कश्मीर का नारा उछाला है।
पेज पर हैकर ने मोहम्मद बिलाल और फ्री कश्मीर पाकिस्तान का संदेश लगा दिया। इस घटना से इंदौर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पता चलने के बाद तुरंत इसे सुधारने का काम जारी है। कुछ पुलिस अधिकारियों की तश्वीर पर आपत्तिजनक तश्वीर भी चस्पा की गई।