BreakingCrimeExclusiveNationalUncategorized
कोर्ट के फर्जी आदेश पर प्रमोशन लेने वाले IAS अफसर हुआ गिरफ्तार, जाली दस्तावेज के आधार लिया पदोन्नती, न्यायाधीश पर धोखाधड़ी व जाली दस्तावेज बनाने का अपराध दर्ज…
इंदौर, 13 जुलाई 2021। कोर्ट के फर्जी आदेश पर प्रमोशन लेने वाले इंदौर के IAS संतोष वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। MG रोड पुलिस ने देर रात संतोष वर्मा को गिरफ्तार किया।दरअसल अधिकारी के खिलाफ 2016 में इंदौर के लसूड़िया थाने में महिला की शिकायत पर शादी का झांसा देने का मामला दर्ज था।
उसी समय इन्हें राज्य प्रशासनिक सेवा से IAS के पद पर पदोन्नत किया जा रहा था।लोक सेवा आयोग ने इनके खिलाफ दर्ज अपराधिक प्रकरण और कोर्ट में लंबित मामलों की जानकारी मांगी थी। लेकिन अधिकारी ने कोर्ट में झूठा हलफनामा पेश कर IAS पद पर पदोन्नती ले ली।
हालांकि जांच में ये आदेश जाली निकला। इस आदेश पर विशेष न्यायाधीश विजेन्द्र सिंह रावत के हस्ताक्षर थे। मामले का खुलासा होने के बाद विशेष न्यायाधीश ने धोखाधड़ी और जाली दस्तावेज बनाने का अपराध दर्ज कराया था।