Saturday, September 22, 2018
Home > Chhattisgarh > दो इनामी नक्सलियों ने बस्तर आईजी के सामने किया सरेंडर, सरकार के पुर्नवास नीति से थे प्रभावित

दो इनामी नक्सलियों ने बस्तर आईजी के सामने किया सरेंडर, सरकार के पुर्नवास नीति से थे प्रभावित

Naxalite arrested from the forest of Talnar, Naxalite arrested, several cases including murder are filed

कांकेर। जिले में दो सक्रिय नक्सलियों ने बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा के सामने सरेंडर किया है। गुरुवार को सरेंडर करने वाले नक्सलियों में महिला नक्सली मानको दुग्गा और सीतापुर एलजीएस कमांडर लच्छू मरकाम शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक पनीडोबीर LOS सदस्य मानको पर एक लाख और लच्छू मरकाम पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। सरेंडर करने वाले दोनों ही नक्सलियों ने बताया कि उन्होंने सरकार के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण करने का फैसला लिया।

दोनों नक्सलियों ने बस्तर आईजी पुलिस विवेकानंद सिन्हा के सामने सरेंडर किया है। बस्तर आईजी ने दोनों को ही 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी है। नक्सलियों को राज्य शासन की समर्पण नीति के तहत मदद की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *