Wednesday, August 22, 2018
Home > Chhattisgarh > देश को 1200 नेशनल और 100 इंटरनेशनल प्लेयर देने वाले अंतराष्ट्रीय कोच दिवंगत राजेश पटेल को ‘द्रोणाचार्य’ पुरस्कार देने की मांग, सिंहदेव ने CM और केंद्रीय खेल मंत्री को लिखा पत्र…

देश को 1200 नेशनल और 100 इंटरनेशनल प्लेयर देने वाले अंतराष्ट्रीय कोच दिवंगत राजेश पटेल को ‘द्रोणाचार्य’ पुरस्कार देने की मांग, सिंहदेव ने CM और केंद्रीय खेल मंत्री को लिखा पत्र…

रायपुर। अन्तर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक एवं भारतीय बास्केटबॉल टीम के पूर्व कोच स्वगीय राजेश पटेल द्वारा छत्तीसगढ़ बास्केटबॉल के लिए राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर दिये गए बहुमूल्य योगदानों के लिए ‘द्रोणाचार्य’ पुरस्कार देने की मांग की गई है। इसके लिए आज छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने केन्द्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को पत्र लिखकर मांग की गई है। सिंहदेव ने दिवंगत राजेश पटेल के बारे में अवगत करवाते हुए उन्हें केंद्र व राज्य सरकार से ‘द्रोणाचार्य’ पुरस्कार देने की मांग की है।

बता दें छत्तीसगढ़ महिला बास्केटबॉल टीम के अंतर्राष्ट्रीय कोच एवं भिलाई निवासी राजेश पटेल की 7 मई 2018 को हार्टअटैक से निधन हो गया। बास्केटबॉल कोच राजेश पटेल का लुधियाना जाते वक्त निधन हुआ है। अपनी टीम को लुधियाना लेकर जा रहे थे बीच रास्ते में तबीयत अचानक खराब हो गई। जब तक अस्पताल पहुंचे डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया था। बास्केटबॉल के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे और भिलाई की शान राजेश पटेल ने पानीपत में अंतिम सांस ली थीl

गौरतलब है कि राजेश पटेल देश के एकमात्र ऐसे बास्केटबॉल कोच थे, जिनके कोचिंग में अलग-अलग वर्गों की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ बालिका टीम ने 100 मेडल जीते हैं। इसके अलावा उन्हें कई राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय पुरस्कार मिल चुके हैं।

15 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों की दी ट्रेंनिग

बॉस्केटबॉल के द्रोणाचार्य अंतर्राष्ट्रीय बॉस्केटबॉल खिलाड़ी और कोच राजेश पटेल ने अपने कॅरियर में पहली बार इंदौर के बॉस्केटबॉल स्टेडियम में मैच खेला। प्रदर्शन इतना जबरदस्त था कि उनकी जॉब 1979 में खेल कोटे से बीएसपी में लग गई। 1985 से भिलाई में खिलाड़ी तैयार कर रहे थे।

बहुत कम लोगों को पता है कि बास्केटबॉल में शानदार खेल के बावजूद राजेश पटेल को इंडियन टीम में सिर्फ इसलिए जगह नहीं मिली थी क्योंकि उनकी हाइट कम (5 फीट 6 इंच) थी। इस बात से राजेश पटेल काफी निराश थे। हार नहीं मानी और 15 हजार खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी। 100 से अधिक इंटरनेशनल प्लेयर कोच राजेश पटेल ने तैयार किए। और 1200 से अधिक नेशनल प्लेयर तैयार किए।

कौन थे राजेश पटेल, पूरे सफर पर एक नजर…

– नेशनल टूर्नामेंट्स में 401 लड़कियों ने जीता गोल्ड मेडल

– 102 लड़कियों ने सिल्वर, 97 लड़कियों ने ब्रांज मेडल जीते

– मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के उनके तैयार किए गए खिलाड़ी अब तक सब जूनियर, जूनियर और सीनियर कैटेगरी में 52 गोल्ड मेडल

– 12 में सिल्वर मेडल, 17 में ब्रांज जीते

– एक कोच के तौर पर यह रिकार्ड पूरे देश में राजेश पटेल के नाम है। उनके सिखाए 30 महिला खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ सरकार ने 12 वर्ष में शहीद राजीव पांडे अवार्ड, 12 खिलाड़ियों को शहीद कौशल यादव अवार्ड दिया है।

– खुद पांच बार एशियन टीम में भारत के कोच बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *