Tuesday, April 17, 2018
Home > Chhattisgarh > 17 करोड़ की लागत के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम का मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने किया लोकार्पण

17 करोड़ की लागत के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम का मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने किया लोकार्पण

Raman Singh, Chief Minister of Swami Vivekanand Stadium, inaugurated 17 crores

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ, रमन सिंह आज  17 करोड़ रुपए की लागत से बने स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा का लोकार्पण किया। मिली जानकारी के मुताबिक इस स्टेडियम को सवा आठ एकड़ में बनाया गया है।

वहीं आठ लेन के सिंथेटिक ट्रैक, दो बैडमिंटन हाल के अलावा हाई, वाटर, लांग और ट्रिपल जम्प की सुविधा भी है। इस स्टेडियम में 3560 लोगों की बैठने की सुविधा है।

गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी के रूप में तेजी से विकसित रही राजधानी रायपुर में यह स्टेडियम एक और कड़ी जोड़ेगा। इससे पहले लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ने शुक्रवार को बताया कि पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में एथलेटिक स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

ट्रैक सुविधाओं के अंतर्गत 400 मीटर लम्बा 8 लेन सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक, 100 मीटर सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक, 8 लेन प्रैक्टिस ट्रक का निर्माण किया गया है।

इसके अलावा लंबी कूद, ऊंची कूद, बांस कूद, चक्र फेंक, भाला फेंक, गोला फेंक, ट्रिपल जम्प, वाटर जम्प, बाधा दौड़, फुटबॉल ग्राउण्ड और 2 बैडमिन्टन कोर्ट तथा महिला-पुरूष जिम बनाया गया है। इससे नगर के खिलाडि़यों को अभ्यास और अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए खुद को तैयार करने की उच्च स्तरीय सुविधायें मिलेंगी।

इस अवसर पर सांसद रमेश बैस, कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, खेल मंत्री भईयालाल राजवाड़े, लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत राजवाडे सांसद, विधायक श्रीचंद सुंदरानी, कलेक्टर ओपी चौधरी, निगम आयुक्त रजत बंसल आरडीए चेयरमैन संजय श्रीवास्तव, निगम सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *