Wednesday, August 22, 2018
Home > Chhattisgarh > राहुल गांधी ने वॉर रूम में सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुखों से की मुलाकात, बीजेपी को कॉर्नर करने के लिए तय हुई आक्रामक रणनीति

राहुल गांधी ने वॉर रूम में सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुखों से की मुलाकात, बीजेपी को कॉर्नर करने के लिए तय हुई आक्रामक रणनीति

नई दिल्ली। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने शनिवार को रकाबगंज गुरुद्वारा रोड स्थित कांग्रेस के वॉर रूम में सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुखों से मुलाकात की। इस मीटिंग में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों और इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति तय की गई। पार्टी ने अगामी चुनाव में आक्रमक प्रचार करने और राफेल के मुद्दे को चुनावों में मुख्य तौर उठाने की योजना बनाई है। बैठक में लोकसभा चुनावों में अन्य मुद्दे उठाने के साथ-साथ टिकट बंटवारे को लेकर की बात की।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राफेल के मुद्दे पर देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए 6 सदस्यीय कमिटी बनाई। जयपाल रेड्डी को इस कमेटी के मुखिया बनाया है। सूत्रों के मुताबिक, राफेल के मुद्दे पर देश के 100 शहरों में कांग्रेस के 50 प्रवक्ता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। पार्टी के सूत्रों ने कहा कि सभी वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में बैठक में राफेल के मुद्दे पर चर्चा की गई । यह भी चर्चा की गई कि राफेल को लेकर सरकार पर हमला करने के लिए कांग्रेस की रणनीति क्या होनी चाहिए? यहीं सभी प्रदेश अध्यक्षों को राज्य में बीजेपी से निपटने के लिए एक मास्टर प्लान देने के लिए कहा गया है।

पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि, बैठक में राजनीतिक हालात पर व्यापक चर्चा की गई। जिस प्रकार से देश में मोदी सरकार भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल रही है, जिस प्रकार राफेल में भ्रष्टाचार का खेल चला, जिस प्रकार से चौकीदार अब भागीदार बन गए हैं, इस पर भी व्यापक चर्चा हुई।

सुरजेवाला ने बताया कि, मीटिंग में ये निर्णय किया गया कि जिला स्तर से लेकर प्रांतीय स्तर तक अगले एक महीने के अंदर मोदी सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए एक व्यापक जन आंदोलन तैयार करने को कहा गया है। बता दें कि इस साल मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसके लेकर कांग्रेस बीजेपी को घेरने के लिए हरसंभव रणनीति बनाने में जुटी हुई है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *