Sunday, June 17, 2018
Home > District > Bijapur > प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना समेत कई योजनाओं का किया शुभारंभ, कहीं ये बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना समेत कई योजनाओं का किया शुभारंभ, कहीं ये बड़ी बातें

pm modio speech

बीजापुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के घोर नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के जांगला पहुंचे। यहां पीएम नरेन्द्र मोदी ने आम सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में अपने संबोधन के दौरान कई अहम बातें कहीं। वहीं पीएम मोदी ने स्थानीय भाषा गोंडी में लोगों का अभिवादन किया। मोदी ने कहा कि बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ को जय जोहार। पीएम मोदी ने आयुष्मान भारत योजना, बस्‍तर नेट, रायपुर-बस्‍तर रेल सेवा सहित कई योजनाओं का शुभारंभ किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये अहम बातें कहीं

– प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास की दौड़ में पीछे छूट गए और पीछे छोड़ दिए गए समुदायों में आज जो चेतना जागी है, वो चेतना बाबा साहब की ही देन है। एक गरीब मां का बेटा, पिछड़े समाज से आने वाला आपका ये भाई अगर आज देश का प्रधानमंत्री है, तो ये भी बाबा साहेब की ही देन है।

– अंबेडकर जयंती पर जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बाबा साहेब चह​ते तो देश विदेश में कहीं भी सुख सुविधाओं के बीच अपना जीवन यापन कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

– मोदी ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने हमेशा पिछड़ों के लिए काम किया। आज यहां आने का मकसद बीजापुर के लोगों में विश्वास जगाना है। बाबा साहेब की वजह से मैं प्रधानमंत्री बन सका। ये साबित हो गया है कि अगर कमजोर लोगों को प्रोत्साहन मिले, तो वे आगे निकल सकते हैं।

– उन्होंने कहा कि देश के सौ से ज्यादा जिले विकास की दौड़ में पिछड़े गए। तमाम चीजें होने के बावजूद 100 से ज्यादा जिलों का पिछड़ा होना हैरत की बात। मैं बीजापुर जिले के उन अधिकारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने 100 दिनों में ये साबित कर दिया कि वे विकास की दौड़ में महत्वाकांक्षी हैं। बीजापुर में 100 दिनों में बहुत प्रगति हुई है। पिछड़े जिलों में नई सोच के साथ बड़े काम हो रहे हैं।

– मोदी ने कहा कि क्या इन क्षेत्रों के बच्चों को, बेटियों को, पढ़ाई का, अपने कौशल के विकास का अधिकार नहीं था, उम्मीद नहीं थी? क्या इन जिलों में रहने वाली माताओं को ये अधिकार नहीं था, कि उनके बच्चे भी स्वस्थ हों, उनमें खून की कमी न हो, उनकी ऊँचाई ठीक से बढ़े? क्या इन जिलों के लोगों ने, आपने, देश से ये आशा नहीं रखी थी उन्हें भी विकास में साझीदार बनाया जाए?

– उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद, इतने वर्षों में भी ये जिले पिछड़े बने रहे, इसमें उनकी कोई गलती नहीं। बाबा साहेब के संविधान ने इतने अवसर दिए, आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, लेकिन फिर भी बीजापुर जैसे जिले, विकास की दौड़ में पीछे क्यों छूट गए?

– प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मैं आज इसलिए आया हूं, ताकि आपको बता सकूं, कि जिनके नाम के साथ पिछड़ा जिला होने का लेबल लगा दिया गया है, उनमें अब नए सिरे से, नई सोच के साथ बड़े पैमाने पर काम होने जा रहा है। मैं इन 115 महत्वाकांक्षी जिलों को सिर्फ आकांक्षी नहीं, महत्वाकांक्षी जिले कहना चाहता हूं।’

– इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजापुर में तैनात सुरक्षा बलों का भी आभार जताया, जो छत्तीसगढ़ में ढांचागत विकास में महत्वपूर्ण रोल अदा कर रहे हैं।

– पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भले ही सूरज पूरब से उगता है, लेकिन छत्तीसगढ़ में विकास का सूरज दक्षिण से उगेगा। यानि बस्तर से उगेगा।

– पीएम मोदी ने कहा कि बस्तर बदल रहा, यहां की नई पहचान इकोनॉमिक हब के तहत होने वाली है। यहां हवाई सुविधा शुरू हो रही है।

– छत्तीसगढ़ को विकास करने के लिए केन्द्र सरकार दोहरी योजना के तहत काम कर रही है। इसमें एक पिछड़े इलाकों का तेजी से विकास करना। दूसरी यहां के भटके युवाओं को हर संभव तरीके से मुख्यधारा से जोड़ना है।

– मोदी ने कहा कि बाहर के लोग बस्तर के युवाओं को भटकाने का काम कर रहे हैं।

– पीएम मोदी ने कहा कि बस्तर में एक साल के भीतर स्टील प्लांट शुरू हो जाएगा। इससे यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेगा।

– प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मैंने रायपुर-बस्तर रेल सेवा की सेवा की शुरुआत की। इस रेल के संचालन का जिम्मा आज पूरी तरह बे​टी और महिलाओं के हाथ में है। ये देश के लिए एतिहासिक बात है कि छत्तीसगढ़ की बेटियां आदिवासी क्षेत्र के जंगलों में ट्रेन चलाती हैं।

– पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती ने कई वीर दिए हैं। यहां की बेटियां विश्वस्तरीय पहचान बना रही हैं। मेरा उनको नमन।

– मोदी ने कहा कि 14 अप्रैल यानी आज का दिन देश के लिए बड़ा गर्व करने वाला दिन है। आज बाबा साहेब अंबेडर का जन्मदिन है। पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के जवानों की तारिफ की।

– पीएम मोदी ने कहा कि ये धरती ये जंगल सब आपका है। सरकार जनधन, वनधन और गोबरधन योजना चला रही है। इससे हर व्यक्ति को लाभ होगा।

– पीएम मोदी ने बीजापुर के अधिकारियों की तारिफ की। पीएम ने कहा कि देश के सबसे पिछड़े 115 जिलों में बीजापुर सबसे तेजी से विकास कर रहा है।

– मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ बस्तर के विकास के लिए जवान लगे हैं। इस दौरान उनकी शहादत भी हो रही है।

– पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में तेजी से विकास हो रहा है। आदिवासी क्षेत्रों में भी तेजी से काम हो रहा है। बीजापुर जल्द ही अपनी विश्वस्तरीय पहचान बनाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *