Monday, April 16, 2018
Home > District > Bijapur > प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष्मान भारत योजना का किया शुभांरभ, बीजापुर के जांगला से देश के 40 करोड़ से अधिक लोगों को स्वास्थ्य बीमा योजना की दी सौगात

प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष्मान भारत योजना का किया शुभांरभ, बीजापुर के जांगला से देश के 40 करोड़ से अधिक लोगों को स्वास्थ्य बीमा योजना की दी सौगात

Prime Minister Modi launched the auspicious time for Ayushman Bharat Scheme

बीजापुर। देश के प्रधानमंत्री ने बीजापुर के जांगला से देश के 40 करोड़ से अधिक लोगों को स्वास्थ्य बीमा योजना की सौगात दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने जांगला से आज दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ किया है। प्रधानमंत्री ने जांगला में स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन केन्द्र (हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर) का शुभारंभ किया। इस केन्द्र में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं सहित टीकाकरण और अन्य महत्वपूर्ण चिकित्सा सेवाएं दी जाएंगी। यह पहल राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के अंतर्गत समग्र प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल की अवधारणा पर आधारित है। इस योजना के तहत गरीबों को पांच लाख रूपए तक सालाना निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। आयुष्मान भारत योजना के दो घटक हैं। इनमें से एक घटक स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन केन्द्र का है।

 

दल्लीराजहरा-भानुप्रतापपुर रेल लाइन की यात्रियों को दी सौगात

नरेंद्र मोदी जांगला में उत्तर बस्तर की जनता को दल्लीराजहरा से भानुप्रतापपुर तक निर्मित रेल लाइन तथा यात्री ट्रेन की सौगात दी है। इसके साथ ही उत्तर बस्तर भी रेल सेवा से जुड़ जाएगा। 

बस्तर नेट परियोजना के प्रथम चरण का लोकार्पण

प्रधानमंत्री मोदी जांगला के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार की बस्तर नेट परियोजना के प्रथम चरण का लोकार्पण किया। इस परियोजना के तहत आदिवासी बहुल बस्तर अंचल के दूर-दराज के गांवों तक इंटरनेट की पहुंच बढ़ाने के लिए बस्तर संभाग के सभी सात जिलों- बीजापुर, नारायणपुर, बस्तर, कांकेर, कोण्डागांव, सुकमा और दंतेवाड़ा में ऑप्टिकल फाइबर केबल नेटवर्क विकसित किया जा रहा है। यह राज्य के दक्षिणी हिस्से में लगभग 40 हजार वर्ग किलोमीटर में फैलाया जाएगा। दो चरणों में क्रमशः 405 किलोमीटर और 431 किलोमीटर की दो परिधियों में इसे अमल में लाया जाएगा।

जांगला समेत 7 गांवों की बैंक शाखा का भी शुभारंभ

प्रधानमंत्री जांगला के कार्यक्रम में बीजापुर जिले के जांगला सहित सात गांवों के लिए विभिन्न बैंक शाखाओं का भी शुभारंभ किया। इन शाखाओं के साथ ही बस्तर राजस्व संभाग के 21 बैंक विहीन गांवों में एटीएम की सुविधा भी उपलब्ध होने लगेगी। साथ ही कोण्डागांव जिले के ग्राम उरानबेड़ा और दंतेवाड़ा जिले के ग्राम पोण्डुम को भी बैंक शाखा की सुविधा मिलने लगेगी। 

छत्तीसगढ़ की कई योजना का अवलोकन भी करेंगे मोदी

प्रधानमंत्री जांगला प्रवास के दौरान वहां राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी को दिखाया गया। नरेंद्र मोदी प्रदर्शनी के विभिन्न स्टालों में जाकर योजनाओं का अवलोकन किया। वे  छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इंडिया बीपीओ प्रमोशन योजना के तहत वहां बनाये गए ग्रामीण बीपीओ केन्द्र को भी देखा। यह केन्द्र ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार देने का एक बड़ा माध्यम साबित हो रहा है। जांगल के बीपीओ में बस्तर नेट परियोजना के जरिये इंटरनेट कनेक्शन भी दिया गया है। नरेंद्र मोदी ने प्रदर्शनी स्थल पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकान, हाटबाजार एएनएम, आंगनबाड़ी केन्द्र पोषण अभियान का अवलोकन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *