Sunday, August 26, 2018
Home > Chhattisgarh > छत्तीसगढ़ में करीब 10000 से भी ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर, रायपुर CHMO का पुतला दहन कर जमकर किए नारेबाजी

छत्तीसगढ़ में करीब 10000 से भी ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर, रायपुर CHMO का पुतला दहन कर जमकर किए नारेबाजी

रायपुर। प्रदेश में करीब दस हजार से भी ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारी बीते 24 दिनों से अपने 5 सूत्रीय मांगो को लेकर आंदोलन कर रहे है। इसी वजह से आज के दिन 5200 शासकीय अस्पतालों का काम पूरी तरह से ठप कर दिया गया है। सरकार से नाराज आंदोलनकारियों ने रैली निकालकर रायपुर सीएचएमओ का पुतल दहन कर जमकर नारेबाजी की।

मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में एक तरफ जहां लोग डेंगू की दहशत में हैं, तो वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से ठप हो गईं हैं। ऐसे में मरीजों की स्वास्थ्य को लेकर खतरा और ज्यादा बढ़ गया है।

बता दें कि स्वास्थ्य कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टिकाकरण से लेकर संस्थागत प्रसव का काम पूरी तरह से ठप हो गया है।  प्रदेश भर के करीब 10 हजार से ज्यादा कर्मचारी पिछले 24 दिनों से आंदोलन पर हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को रैली के माध्यम से आंदोलनरत स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पुतला दहन कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *