Sunday, April 29, 2018
Home > Chhattisgarh > सेक्टर-2 में बनेगा भिलाई का मॉडल बॉस्केटबॉल और फुटबॉल ग्राउंड, मंत्री पांडेय आज रखेंगे नींव

सेक्टर-2 में बनेगा भिलाई का मॉडल बॉस्केटबॉल और फुटबॉल ग्राउंड, मंत्री पांडेय आज रखेंगे नींव

footboll group

भिलाई। भिलाई में खेल प्रेमियों के लिए नगर निगम भिलाई अब 2 करोड़ 44 लाख से 7 जगहों पर बॉस्केटबॉल, फुटबॉल और बैडमिंटन कोर्ट बनाने जा रहा है। इसकी शुरुआत सेक्टर-2 बॉस्केट बॉल कोर्ट और फुटबॉल ग्राउंड से निगम करने जा रहा है। बुधवार को कैबिनेट मंत्री और भिलाई नगर विधायक प्रेम प्रकाश पांडे इसकी नींव रखेंगे। 1.5 करोड़ रुपए की लागत से सेक्टर-2 में फुटबॉल और बॉस्केट बॉल कोर्ट बनेगा।

राज्य सरकार ने भिलाई निगम क्षेत्र में स्पोर्ट ग्राउंड बनाने के लिए 2 करोड़ 44 लाख रुपए की मंजूरी कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे की पहल पर दी है।

footboll group

जानिए शहर में कहां कितने की लागत से बनेंगे स्पोर्ट्स ग्राउंड

37 लाख रुपए से वार्ड 66 सेक्टर-7 में पानी टंकी के पास बास्केटबॉल कोर्ट।

1.5 करोड़ रुपए से वार्ड 49 सेक्टर-2 में फुटबॉल और बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण।

1.29 लाख रुपए से वार्ड-53 सेक्टर-5 सड़क-12 व 13 में बैडमिंटन कोर्ट।

1.29 लाख रुपए से वार्ड-53 सेक्टर-5 क्रास स्ट्रीट-4 में बैडमिंटन कोर्ट।

1.29 लाख रुपए से वार्ड-53 सेक्टर-5 सड़क-2 में बैडमिंटन कोर्ट।

1.29 लाख रुपए से वार्ड 53 सेक्टर-5 सड़क-19 में बैडमिंटन कोर्ट।

8.28 लाख रुपए से वार्ड 66 सेक्टर-7 सत्संग भवन के पास बैडमिंटन कोर्ट।

भिलाई में 7 स्थानों पर इस तरह के बनेंगे ग्राउंड व कोर्ट।

सेक्टर-7 में 37 लाख से बास्केटबॉल व 8.28 लाख से बैडमिंटन कोर्ट बनेगा

सेक्टर-7 में 37 लाख रुपए से बास्केटबॉल कोर्ट और 8.28 लाख रुपए से बैडमिंटन कोर्ट बनेगा। दोनों का निर्माण खास होगा। जिसे भिलाई में मॉडल बनाया जाएगा। इसके लिए लंबे समय से सेक्टर-7 के खेल प्रेमी मांग कर रहे थे।

निगम के प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने दी है मंजूरी

Minister Prem Prakash pandey

मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने बताया कि भिलाई में खेल सुविधा को दुरूस्त किया जा रहा है। राज्य सरकार शहर विकास के साथ-सआथ खेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए राशि दे रही है। आगे भी बेहतर काम होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *