Saturday, May 5, 2018
Home > Chhattisgarh > मंत्री रमशीला साहू ने मजूदरों के साथ बैठकर किया भोजन, अंतराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के कई कार्यक्रम में हुई शामिल

मंत्री रमशीला साहू ने मजूदरों के साथ बैठकर किया भोजन, अंतराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के कई कार्यक्रम में हुई शामिल

Minister Ramsheela Sahu ate dinner with laborers, Ministers joined several programs on the occasion of International Labor Day

दुर्ग। मजदूर दिवस के अवसर पर मंगलवार को दुर्ग जिले में विभिन्न मजदूर संगठनों द्वारा जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी कार्यक्रमों में प्रदेश सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुई। साथ ही जिले में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किए। जिले के चंदखुरी में मीडिल स्कूल भवन निर्माण का भूमिपूजन, जंजगिरी से रिसामा मार्ग तक का डामरीकरण का भूमिपूजन और ग्राम पंचायत मोहलई में कई विकास कार्यों की सौगात दी।  

अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर मजदूरों के साथ मंत्री ने भोजन किया

अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर भिलाई नगर निगम में कार्यक्रम आयोजित की गई। मजूदर दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन ने की। इस दौरान सीनियर पार्षद वशिष्ट नारायण मिश्र, भिलाई निगम के सभापति श्यामसुन्दर, जनप्रतिनिधि,  समस्त पार्षद, अधिकारी और बड़ी संख्या में श्रमिक मौजूद थे।

इस अवसर पर मंत्री रमशीला साहू ने श्रमिकों के लिए शासन द्वारा चलाये जा रहे योजना मूलक एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही श्रमिक बंधुओं से इनका लाभ लेने के लिए प्रेरित किए। इस अवसर पर श्रमिकों का सम्मान भी किया गया। मंत्री साहू ने सभी श्रमिक भाइयों एवं बहनों को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम समापन के बाद सभी श्रमिकजनों को भोजन भी कराया गया। साथ ही मंत्री रमशीला साहू और विधायक विद्यारतन भसीन ने इस अवसर पर श्रमिको के साथ बैठ कर भोजन भी किया। 

चंदखुरी में मीडिल स्कूल भवन और सड़क डामरीकरण का हुआ भूमिपूजन

जिले के अंडा इलाके के ग्रामीणों को कई विकास कार्यों की सौगात दी। चंदखुरी में बन रहे मीडिल स्कूल के भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। साथ ही जंजगिरी से रिसामा मार्ग तक का डामरीकरण का भी भूमिपूजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री रमशीला साहू उपस्थित थी। साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक गुणडरदेही डॉ. दयाराम साहू ने की। वहीं विशेष अतिथि अंजोरा मंडल अध्यक्ष दिनेश देशमुख, सरपंच जैठू राम डहरे, हरिशंकर उपसरपंच, जनपद सदस्य रेखाराज कुमार साहू, अजीत चन्द्राकर, सुरेश देशमुख, शासकीय शाला चंदखुरी के प्रचार्य शिखा मिश्रा, ममता डहरे,सरपंच गिरवर लाल ठाकुर, उपसरपंच जितेन्द्र यादव, ग्राम पंचायत रिसामा सरपंच योगिता चन्द्राकर, मनोज चन्द्राकर सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

श्रमिक दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुई मंत्री रमशीला साहू

भाजपा मंडल अंजोरा द्वारा पिसेगांव गांव में श्रमिक दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री रमशीला साहू, अध्यक्षता पूर्व विधायक गुणडरदेही डॉ. दयाराम साहू, विशेष अतिथि अंजोरा मंडल अध्यक्ष दिनेश देशमुख, सरपंच जैठू राम डहरे, हरिशंकर उपसरपंच, जनपद सदस्य रेखाराज कुमार साहू, अजीत चन्द्राकर, सुरेश देशमुख, मनोज चन्द्राकर सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *