Thursday, October 4, 2018
Home > Chhattisgarh > मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने छावनी चौक से हथखोज जाने वाली मेन सड़क के उन्नयन कार्य का किया भूमिपूजन

मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने छावनी चौक से हथखोज जाने वाली मेन सड़क के उन्नयन कार्य का किया भूमिपूजन

भिलाई नगर। कैबिनेट मंत्री व भिलाई विधायक प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने आज छावनी मुख्य मार्ग के उन्नयन कार्य का भूमिपूजन किया। छावनी चौक से हथखोज पुलिया जाने वाले इस मेन सड़क का 1 करोड़ 36 लाख रूपए की लागत से उन्नयन कार्य किया जाएगा। लंबे समय से स्थानीय निवासियों समेत उद्योगपति और ट्रांसपोर्टरों द्वारा इस मार्ग के संधारण की मांग की जा रही थी। जिसके बाद मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने पिछले दिनों मार्ग उन्नयन के लिए राज्य शासन से राशि स्वीकृत कराई। मार्ग का उन्नयन कार्य हो जाने से इस मार्ग से गुजरने वाले हजारों लोगों को सुगम व सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिलेगी।

भूमिपूजन के अवसर पर मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि छावनी चौक से हथखोज जाने वाली यह सड़क भिलाई शहर की अन्य सड़कों से काफी मजबूत है। इसलिए यहां रोजाना बड़े-बड़े वाहन गुजरने के बावजूद इसकी हालत अन्य जगहों से ठीक है। उन्होंने बताया कि पिछले बार इस सड़क का कार्य उनके विधानसभा अध्यक्ष कार्यकाल में हुआ था। अब एक बार फिर इस मार्ग का उन्नयन हो जाने से आने वाले कई सालों तक लोगों को इस मार्ग से सुगम औऱ सुविधाजनक आवागमन करने मिलेगा। उन्होंने बताया कि छावनी क्षेत्र में पिछले 4 सालों में बहुत विकास कार्य हुए हैं। सड़क, नाली से लेकर अन्य मूलभूत सुविधाओं की ओर पूरा ध्यान दिया गया है। फिलहाल 15 कार्य इस क्षेत्र में चल रहे हैं, इसके अलावा 43 छोटे- बड़े कार्य लगभग पूर्ण होने को हैं। इसके अलावा कई अन्य कार्य जल्द ही शुरू भी किये जायेंगे। भूमिपूजन के अवसर पर निगम सभापति पी. श्यामसुंदर राव, पार्षद श्रीमती तुलसी पटेल सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

हर तरह के कार्य हुए और होते रहेंगे

मंत्री पाण्डेय ने बताया कि पिछले 4 सालों में छावनी में छोटी गलियों के सीमेंटीकरण, नाली निर्माण, मार्ग उन्नयन, भवन निर्माण, बड़ी सड़कों का संधारण सहित अन्य व्यवस्थाओं पर पूरा ध्यान दिया गया है। वहीं दो प्रमुख तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए शासन से राशि स्वीकृत कराई गई है। इस तरह यहां लगातार विकास कार्य चल रहे हैं और लोगों के सहयोग से आगे भी चलते रहेंगे। सीएसआईडीसी द्वारा भी क्षेत्र की सड़कों का संधारण कार्य किया जा रहा है। जिससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी।

15 अगस्त तक पूरा करें टंकी का कार्य

मंत्री पाण्डेय ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि छावनी में अमृत मिशन योजना के तहत निर्मित पानी टंकी के संबंध में उन्होंने निगम अधिकारियों को बातचीत की है। साथ ही 15 अगस्त तक इस टंकी से संबंधित सारे कार्य खत्म करने के निर्देश दिये हैं ताकि लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि छावनी क्षेत्र में केमिकलयुक्त पानी से छुटकारा दिलाने के लिए यहां अलग से 1.5 एमएलडी फिल्टर प्लांट की स्थापना कराई गई थी जो बीच में तकनीकी कारणों की वजह से बंद हो गया था, वह अब दोबारा शुरू हो गया है। वहीं मंगल बाजार क्षेत्र को छोड़कर लगभग बाकी सभी जगहों में पाइप लाइन भी बिछाई जा चुकी है। यह कार्य पूरे हो जाने से छावनी सहित आसपास के अन्य इलाकों में पानी की समस्या लगभग खत्म हो जाएगी।

सबसे बड़ी समस्या पानी की थी

मंत्री पाण्डेय ने बताया कि जब वे पहली बार चुनाव जीतकर आये थे तब यहां की सबसे बड़ी समस्या पानी ही थी। उस समय हैण्डपम्प की व्यवस्था की जाती थी लेकिन उससे भी केमिकलयुक्त पानी ही आता था। लेकिन धीरे- धीरे हमने इस समस्या का निराकरण करने का प्रयास किया और आप सभी के सहयोग से हम इसके निराकरण की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। अमृत मिशन के तहत भिलाई में 10 नई पानी टंकियां बन रही हैं इसके अलावा 66 एमएलडी का नया फिल्टर प्लांट भी बन रहा है। जल्द ही पूरे भिलाई से पानी की समस्या लगभग खत्म हो जाएगी।

कोई भी काम एक या दो दिन में नहीं होता

मंत्री पाण्डेय ने बताया कि हम किसी भी योजना के लिए यदि प्रयास करते हैं तो वह एक या दो दिन में पूर्ण नहीं होता। कई बार इसमें महीनों और सालों भी लग जाते हैं लेकिन यदि सभी बिंदुओं पर कार्य करते हुए योजना का क्रियान्वयन किया जाए तो उसका सकारात्मक परिणाम जरूर निकलता है।

राजनीति में भी मौसम बदलते रहते हैं

मंत्री पाण्डेय ने लोगों को बताया कि हम विकास के पक्षधर हैं। ऐसा कोई भी कार्य जिससे लोगों को फायदा मिल सके हम उसमें पीछे नहीं हटते। बावजूद इसके आजकल लोग इसमें राजनीति करने लगते हैं। वे भी राजनीति में मौसम की तरह बदलने लगते हैं। अब देखो कि चुनाव को केवल कुछ महीने बाकी हैं तो ये लोग जनता की समस्याएं ढूंढने निकले हैं। जिस समय तक समाधान हो जाना चाहिए उस समय समस्या ढूंढने वाले लोगों का क्या भला करेंगे। वे तो खुद की समस्या के समाधान में समस्या बनकर सामने खड़े हो जाते हैं। केवल अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए ये लोगों को गुमराह करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *