Tuesday, August 21, 2018
Home > Chhattisgarh > मंत्री अजय चंद्राकर ने वरिष्ठ नागरिकों की मुलाकात, उनके सुझावों पर बोले मंत्री- विचार कर पूरा करुंगा काम

मंत्री अजय चंद्राकर ने वरिष्ठ नागरिकों की मुलाकात, उनके सुझावों पर बोले मंत्री- विचार कर पूरा करुंगा काम

Minister Ajay Chandrakar meets senior citizens, His suggestions will be fulfilled by thinking- Minister

कुरुद। भाजपा के वरिष्ठ नागरिक संपर्क अभियान के तहत पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर ने क्षेत्र के 30 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों से संपर्क किया। उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

मंत्री अजय चंद्राकर राष्ट्रव्यापी अभियान जिसमें भजपा के मंत्री, सासंद, विधायक, प्रदेश स्तर के कार्यकर्ताओं आदि द्वारा देशभर के 01 लाख वरिष्ठ नागरिकों से संपर्क स्थापित करना है जिसके चलते अपने विधानसभा स्तरीय वरिष्ठ नागरिकों से संपर्क कर उनके विचारों से अवगत हुए जिसमे वरिष्ठ नागरिकगण रामदत्त शुक्ला ने धमतरी से केन्द्री बड़ी रेल लाइन की स्वीकृति को बड़ी उपलब्धि बताया।

सुरेश केला ने आयुष्मान भारत की प्रशंशा की। व्यवसायी दीपक अग्रवाल ने सेंट्रल स्कूल व फोरलेन सड़क को सराहा, मनराखन ठाकुर ने क्षेत्र में बन रहे पुल-पुलियों को दीर्घकालिक व स्थायी विकास बताया, समाजिक कार्यकर्ता गोकुल साहू ने स्मार्ट कार्ड में ईलाज की सीमा 50 हजार से 05 लाख तक को गरीब व्यक्ति के लिए बड़ा सौगात बताया।

बीमा एजेंट भीखम देवांगन ने सर्जिकल स्ट्राइक को पाकिस्तान को करारा जवाब कहा। कृष्णदास वैष्णव ने नोटबन्दी को सरकार का कड़ा व अच्छा फैसला बताया और कहा कि मोदी के आने से भ्रष्टाचारीयों को बड़ी तकलीफ हुई है और देश मे इससे कमी आई है। केला ने क्षेत्र में शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में आये तब्दीलियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की साथ ही विपक्ष के द्वारा आलोचना के स्तर में आई गिरावट को चिंताजनक बताया।

पत्रकार बसंत ध्रुव ने आदिवासी समाज के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किये गए कार्यो के लिए मंत्री व प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। मोटिवेशनल स्पीकर भूपेंद्र साहू ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति व सुरक्षा बीमा योजना को अब तक के सरकारों में लिया गया सर्वाधिक लोकप्रिय व अच्छा कदम बताया।

सुकालू राम सिन्हा किसानों को मिल रहे बिजली बिल, खाद, बीज में सब्सिडी को स्वीकारते हुए किसानों के धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने की बात कही। भखारा के पार्षद प्रेमाबाई साहू ने उज्ज्वला योजना को स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से कारगर प्रयास बताया साथ ही सिलेंडर की रेट कम करने की भी बात कही।

सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी पुनीत यादव, रामचंद्र साहू, आनंद भारती के अलावा डॉ पी नन्दवार, धीरचन्द आदि ने मोदी सरकार के स्वच्छता अभियान को बड़ा व क्रांतिकारी अभियान बताये कहा कि इससे गांव-गांव में स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता आई है, जलजनित बीमारियों में कमी आई है।

इसके अलावा चन्द्रहास निर्मलकर, चितरंजन चंद्राकर, ढेलु ध्रुव, प्रेमलाल ध्रुव, रामकिसुन सिन्हा, मोहन सेन, रामचन्द्र साहू, रामजी सिन्हा, मन्नू लाल जांगड़े आदि ने भी सरकार की योजनाओं व कार्यशैली की प्रशंसा की साथ ही कुछ तब्दीलियां लाने सुझाव भी दिए जिसका अभिनंदन करते हुए मंत्री अजय चंद्राकर ने जनहितैषी सुझावों पर विचार कर उसे पूरा करने का भरोसा दिलाते हुए आने वाले चुनाव में विकास करने वाले को चुनने और विकास का साथ देने की बात कही। इस दौरान मंत्री चंद्राकर के साथ भाजपा के रविकांत चंद्राकर, सुरेश अग्रवाल, लोकेश सिन्हा, भोजराज चंद्राकर, भीम साहू, भानु चंद्राकर, रामगोपाल देवांगन, गैंदलाल साहू आदि नेता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *