Thursday, August 16, 2018
Home > MISC > कॉमनवेल्थ गेम्स के पदक विजेताओं ने चीफ द मिशन विक्रम सिसोदिया के नेतृत्व में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से की मुलाकात

कॉमनवेल्थ गेम्स के पदक विजेताओं ने चीफ द मिशन विक्रम सिसोदिया के नेतृत्व में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से की मुलाकात

Vikram sisodiya

नई दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स में दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाले पदक विजेताओं ने चीफ द मिशन विक्रम सिसोदिया के नेतृत्व में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात की। कॉमनवेल्थ गेम्स में देश तीसरे स्थान पर रहा। भारतीय खिलाड़ियों ने 26 गोल्ड समेत 66 पदक हासिल किए हैं।

इस मौक़े पर PM मोदी ने मुक्त कंठ से युवा प्रतिभाओं की तारीफ़ की और कहा

“मुझे देश की इन युवा प्रतिभाओं पर गर्व है, मैं इन्हें बधाई देता हूँ, इनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएँ। इसी तरह देश के लिए उपलब्धि और गौरव के क्षण हासिल करें”

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने सभी ​पदक विजेताओं को उनकी सफलता के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर, आईओए के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा और चीफ़ ऑफ़ द मिशन विक्रम सिसोदिया मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *