Wednesday, August 22, 2018
Home > Chhattisgarh > छत्तीसगढ़ में बसपा के गठबंधन का अंतिम फैसला जल्द करेंगी मायावती, 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी

छत्तीसगढ़ में बसपा के गठबंधन का अंतिम फैसला जल्द करेंगी मायावती, 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी

रायपुर।  बसपा की प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक राजधानी के न्यू राजेन्द्र नगर गुरुघासीदास सांस्कृतिक भवन में हुई। बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर तैयारी करने के निर्देश दिए गए है। वहीं चुनाव में कांग्रेस सहित अन्य दलों के साथ गठबंधन के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश वाजपेयी ने कहा कि पार्टी सुप्रीमों मायावती इस पर फैसला लेंगी। बसपा कार्यकर्ता 90 सीटों को लेकर तैयार है। बैठक में प्रदेश प्रभारी अशोक सिद्धार्थ राज्यसभा सांसद, एमएल भारती, भीम राजभर, अजय साहू, विधायक केसव चंद्रा, पूर्व विधायक दाउराम रत्नाकर, दुजराम बौद्ध, बसपा के पूर्व विधायक कामदा जोल्हे, पूर्व विधायक लाल साय खूंटे, पूर्व विधायक रामेश्वर खूंटे, सदानंद मार्कण्डेय, एमपी मधुकर, जिला अध्यक्ष, जोन प्रभारी, विधानसभा प्रभारी शामिल हुए।

बैठक में प्रदेश प्रभारी अशोक सिद्धार्थ ने कहा कि कांशीराम ने बहुजन समाज को वोट की ताकत का अहसास कराया। मजबूत नहीं मजबूर सरकार चाहिए। अल्प मत की सरकारें बनी है। आज कांशीराम का युग है। पार्टी के कार्यकर्ता ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करेंगे। 10 से 15 विधायक जीत जाए तो पार्टी के सहयोग के बिना सरकार नहीं बनेगी।  उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सीटों की स्थिति का आंकलन कर पूरी रिपोर्ट पार्टी सुप्रीमो मायावती को देंगे। उसके बाद ही किसी गठबंधन पर विचार होगा। कांग्रेस के साथ या अजीत जोगी की पार्टी के साथ गठबंधन का फैसला मायावती ही करेंगी। अभी गठबंधन पर फैसला नहीं हुआ है, बसपा सभी 90 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही है। अजीत जोगी की नई पार्टी से बसपा को कोई नुकसान नहीं होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *