Monday, April 16, 2018
Home > District > Bilaspur > बिलासपुर मास्टर प्लान पर लगा आरोप, रामा बिल्डर को विशेष लाभ पहुंचाने की गई कोशिश

बिलासपुर मास्टर प्लान पर लगा आरोप, रामा बिल्डर को विशेष लाभ पहुंचाने की गई कोशिश

Bilaspur's master plan

बिलासपुर। हाल ही में बिलासपुर मास्टर प्लान बनाने के दौरान एक कॉलोनी को विशेष लाभ पहुंचाने का मामला सामने मे आया है। इस मामले में लोगों का आरोप है कि इस कालोनी को करोड़ो रूपये का फायदा पहुंचाने के लिए इस मास्टर प्लान के साथ छेड़छाड़ की गई है। इस बारे में लोगों का यह कहना है कि जो सड़क कॉलोनी से होकर गुजरने वाली थी, उसे दूसरी जगह पर शिफ्ट कर दिया गया है। इस मामले की जनसुनवाई के दौरान यह आरोप लोंगो ने लगाया है।

आपको बता दें कि इस मामले को लेकर शनिवार को कलेक्टर के सामने जनसुनवाई रखी गई थी। इस जन सुनवाई के दौरान शैलेन्द्र जैसवाल और अतुल तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि टाउन एन्ड कंट्री प्लनिंग ने रामा वर्ल्ड कॉलोनी को विशेष तौर से फायदा पहुँचाने के लिए उनके कॉलोनी की सड़क को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया गया।

शैलेन्द्र ने कलेक्टर को यह भी बताया कि मास्टर प्लान की सड़क दूसरी ओर कर टाउन एन्ड कंट्री प्लानिंग ने सौ करोड़ का फायदा रामा वर्ल्ड कॉलोनी को पहुँचाया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रामा वर्ल्ड कॉलोनी के लिए तीन बार सड़क बदली गई। जबकि नियमानुसार एक बार मास्टर प्लान में सड़क बन जाने के बाद उसे बदला नहीं जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *