Wednesday, October 3, 2018
Home > Chhattisgarh > राष्ट्रीय वाटर डाइजेस्ट अवार्ड मिलने पर सिंचाई मंत्री ने दी बधाई, मंत्री बृजमोहन बोले- हमारी सिंचाई योजनाओं को मिल रही देश की सराहना 

राष्ट्रीय वाटर डाइजेस्ट अवार्ड मिलने पर सिंचाई मंत्री ने दी बधाई, मंत्री बृजमोहन बोले- हमारी सिंचाई योजनाओं को मिल रही देश की सराहना 

Irrigation Minister congratulated on receiving National Water Digest Award, Minister Brijmohan
रायपुर। प्रदेश के सिंचाई एवं कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के विभाग के नाम एक और राष्ट्रीय अवार्ड जुड़ गया है। दरअसल जल संरक्षण संवर्धन व सिंचाई क्षमता को बढा़ने की दिशा में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया हैं। केंद्रीय जल संसाधन मंत्री के हाथो विभाग के सचिव सोनमणि बोरा सम्मानित हुए। वहीं राष्ट्रीय वाटर डाइजेस्ट अवार्ड लेकर दिल्ली से लौटे सिंचाई विभाग के सचिव सोनमणि बोरा ने सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात की और अवार्ड सौंपा। मंत्री अग्रवाल ने इस उपलब्धि पर सचिव सोनमणि बोरा सहित उपस्थित विभागीय अफसर मुख्य अभियंता एसवी भागवत, अधीक्षण अभियंता एसके ध्रुव, कार्यपालन अभियंता एके श्रीवास्तव,एके नत्थानी, अनुविभागीय अधिकारी गोपाल मेनन को बधाई व शुभकामनाये दी।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जन सहभागिता के साथ किये जा रहे हमारी सामुदायिक सूक्ष्म सिंचाई योजना को आज देश सराह रहा है। हमारा काम देश की नज़र में है। जल संसाधन के क्षेत्र में  शासकीय वर्ग में “बेस्ट कम्यूनिटी प्रोजेक्ट आॅफ द ईयर” का सम्मान निश्चित ही गौरवान्वित करने वाला है। बृजमोहन ने कहा कि हमारा लक्ष्य हर किसान के खेत तक पानी पहुंचाने का है।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य गठन के समय प्रदेश की निर्मित सिंचाई क्षमता 13.28 लाख हेक्टेयर थी जो अब 20.61 लाख हेक्टेयर हो गई है। सिंचाई क्षमता 22 से बढ़कर 36% हो गई है।  यह कहा जाए तो अतिशयोक्ति नही होगी कि सिंचाई क्रांति की शुरुआत अब यहा हो गई है। छत्तीसगढ़ के किसानों की दशा और दिशा सुधारनें की दृष्ठि से ऐसी टपक सिंचाई योजना की नींव रखी गई है जिसके पूर्ण होने के पश्चात लाभान्वित होने वाले किसानों के जीवन में तेजी के साथ सकारात्मक परिवर्तन होगा। हज़ारों छोटे-मंझोले किसान परिवार में खुशहाली निश्चित तौर पर देखने को मिलेगी।
जन भागीदारी के सामुदायिक रूप से टपक सिंचाई की हमारी योजना बहुत सोंच-विचार कर प्रारंभ किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दुगुनी करने के   जो दिशा निर्देश दिए है। उसे ही ध्यान में रखकर हम आगे की योजना बना रहे है।हमारा स्पष्ठ मानना है कि किसानों के विकास के बिना देश का विकास नही हो सकता। यही कारण है कि अन्नदाताओं के जीवन को समृद्ध बनाने के लिए हम सदैव तत्पर रहते है। श्री बताया कि टपक सिंचाई की 65 योजनाओं का शुभारंभ प्रदेश के अन्य जिलों में शुरू किया जाएगा। जिसकी तैयारियां प्रारम्भ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *