Saturday, December 15, 2018
Home > Chhattisgarh > केंद्र के बजट से युवाओं की हुई अनदेखी : उमेश पटेल

केंद्र के बजट से युवाओं की हुई अनदेखी : उमेश पटेल

Youth Congress President Umesh patel

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उमेश पटेल ने केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की लोकसभा चुनाव के पहले मोदी सरकार के अंतिम चुनावी बजट में युवाओं को सबसे ज्यादा निराश किया है। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने मोदी सरकार के बजट को युवाओं के रोजगार के अवसर को समाप्त कर बेरोजगारी को बढ़ावा देने वाला बजट करार दिया। एक ओर प्रधानमंत्री मोदी जी ने 2014 में वादा किया था की देश में प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार दिए जाएगा। वहीं वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट पर प्रति वर्ष 70 लाख रोजगार लोगों को रोजगार देने की बात कर रहे है। 70 लाख रोजगार देने की बात लेकिन कैसे, इस पर कोई बात नहीं। कौशल उन्नयन की ट्रेनिग देकर रोजगार दिलाने की बात कही है जो पुरानी बात है।

छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के महासचिव एवं कार्यालय प्रभारी अशरफ हुसैन ने कहा कि आखिर अच्छे दिन कब आएंगे। इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव न कर मध्यम वर्ग के सपनों को भी तोड़ दिया। लगातार बढ़ती हुई महंगाई, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि से युवा वर्ग के साथ-साथ आमजन परेशान हो रही है। नोटबंदी, जीएसटी की मार के बाद भी सरकार ने इस बजट पर कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय नहीं लिया गया है जिससे सभी वर्गों को लाभ मिल सके। यह बजट जुमलेबाजी का एक और नमूना ही है जिसमें महंगाई पर लगाम लगाने कोई योजना नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *