Thursday, October 18, 2018
Home > Chhattisgarh > Exclusive: पीएम मोदी ने कैबिनेट मंत्री रमशीला साहू की चोट के बारे में पूछा हाल, बोले- जल्दी हो जाओ स्वस्थ, चुनाव का समय आ गया हैं नजदीक

Exclusive: पीएम मोदी ने कैबिनेट मंत्री रमशीला साहू की चोट के बारे में पूछा हाल, बोले- जल्दी हो जाओ स्वस्थ, चुनाव का समय आ गया हैं नजदीक

Exclusive: PM Modi asked about Cabinet Minister Ramsheela Sahu's injuries- Speak quickly- Get healthy, The time for the election has come close

भिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को भिलाई के एक दिवसीय दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ को कई बढ़ी सौगातें दी है। भिलाई आईआईटी का शिलान्यास, भिलाई स्टील प्लांट का एक्सपेंशन, जगदलपुर हवाई अड्डे का लोकार्पण समेत नया रायपुर में इंटीग्रेटेड यूनिफाइड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का शुभारंभ किए। वहीं भिलाई के जयंती स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को 22 हजार करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों का उपहार मिला है। छत्तीसगढ़ में रोजगार के नए मौके उत्पन्न हो रहे हैं। इस दौरान छत्तीसगढ़ के भाजपा के बड़े नेताओं के साथ कैबिनेट मंत्रियो ने भी गर्मजोशी से स्वागत किया। इसी बीच भिलाई के जयंती स्टेडियम में बने हेलीपैड में दुर्ग ग्रामीण की विधायक और कैबिनेट मंत्री रमशीला साहू भी स्वागत करने पहुंची थी। जैसे ही प्रधानमंत्री मंत्री रमशीला साहू के पास पहुंचे। तो उन्होंने उनके चोट के बारे में हालचाल जाना। काफी देर तक बात करते हुए उन्होने पूरा वाकया पूछ डाला। कबकी घटना थी.. कैसे हुई है.. कब तक ठीक हो जाओगें… चंद मिनटों में तमाम सवाल पूछ डाले।

पढ़ें.. क्या बात हुई पीएम मोदी और मंत्री रमशीला के बीच…

सबसे पहले तो डॉक्टर रमन सिंह बोले– ये है हमारी एकलौती महिला मंत्री रमशीला साहू… इसके बाद पीएम बोले…

PM: कैसे हो, चोट कैसे लग गई..

मंत्री रमशीला: हेलीकॉप्टर से उतरते वक्त हादसा हो गया था.. हेलीकॉप्टर से उतर रही थी तब चोट गई, हाथ को दो अंगुलियां फंस गई थी… जिसकी वजह अंगुलियां में चोट आ गई..

 PM: कब हुआ था ये..

मंत्री रमशीला: 12 अप्रैल को विकास यात्रा के दौरान हुआ था हादसा

मंत्री रमशीला: हां.. हां.. उसी समय की बात है..

PM: कब तक ठीक हो जाओगे..

मंत्री रमशीला: अभी 15 दिन और लग जाएंगे.. एक छोटा सा ऑपरेशन होना है..

PM: अच्छा.. जल्दी स्वस्थ हो जाइए, चुनाव का समय पास आ गया है..

मंत्री रमशीला: जी भाई साहब, तैयारियां पूरी चल रही है…

फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे की तरफ चले गए… और यह सब वाकया मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक समेत तमाम बड़े नेता सुनते रहे।

एक बात तो साफ है कि मंत्री मंडल में एक मात्र महिला मंत्री होने के नाते रमशीला साहू को तवज्जों मिली है। और वैसे में प्रधानमंत्री संवेदनशील है। ऐसे में उनके मंत्री के साथ इतना बड़ा हादसा हुआ है तो अपने मंत्री से हालचाल पूछने के साथ उनका आत्मविश्वास बढ़ाना लाजमी था। पीएम नरेंद्र मोदी और मंत्री रमशीला साहू के बीच हुई बातचीत से मंत्री के चेहरे पर मुस्कान आ गई। लिहाजा जल्द स्वस्थ होने और चुनाव पास होने की बात से उनको एक नई ऊर्जा मिली होगी। क्योकि पीएम मोदी अपने दौरे में संभवत: किसी अन्य नेता-मंत्री को ऐसा नहीं कहा कि जो कि मंत्री रमशीला साहू के लिए अच्छे संकेत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *