Friday, December 21, 2018
Home > Chhattisgarh > मुख्यमंत्री के संविलियन की घोषणा का शिक्षाकर्मियों ने किया स्वागत, लेकिन संविलियन के फार्मूले को लेकर बढ़ी बेचैनी, सरकार से पूछे ये अहम सवाल

मुख्यमंत्री के संविलियन की घोषणा का शिक्षाकर्मियों ने किया स्वागत, लेकिन संविलियन के फार्मूले को लेकर बढ़ी बेचैनी, सरकार से पूछे ये अहम सवाल

रायपुर। प्रदेशभर के शिक्षाकर्मियों ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के संविलियन की घोषणा का स्वागत किया है। पूरे प्रदेश के शिक्षाकर्मियों में इस घोषणा से खुशी है। लेकिन संविलियन के ड्राफ्ट सार्वजनिक नहीं होने से तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। जिसे लेकर शिक्षाकर्मियों में अब बेचैनी बढ़ गई है। शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के प्रदेश संचालक संजय शर्मा  और प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक दुबे ने सरकार से मांग किया है कि संविलियन के ड्राफ्ट को सार्वजनिक किया जाए जिससे कि उसका अध्ययन कर यदि उसमें कोई विसंगति व्याप्त हो तो उसे अवगत कराया जाए। कैबिनेट में निर्णय के पूर्व ही सुधार कर लिया जाए।

sanjay sharma
पंचायत एवं नगरीय निकाय मोर्चा के प्रदेश संचालक संजय शर्मा

बता दें मध्यप्रदेश में संविलियन की घोषणा के बाद वहां के अध्यापकों में भी काफी प्रसन्नता दिखाई दिया था लेकिन संविलियन के ड्राफ्ट सार्वजनिक होने के बाद उसमें कई प्रकार की विसंगतियां देखी गई और शिक्षाकर्मी फिर से असंतुष्ट हो गए।

शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के प्रांतीय संचालक संजय शर्मा और मीडिया प्रभारी विवेक दुबे ने सरकार से संविलियन प्रारूप को सार्वजनिक करने की मांग करते हुए कई सवाल खड़े किए हैं। जिसका जवाब भी आज के परिपेक्ष्य में प्रासंगिक है।

VIVEK DUBEY EDUCATIONIST
पंचायत एवं नगरीय निकाय मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक दुबे

मोर्चा के प्रदेश संचालक संजय शर्मा और प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक दुबे ने सरकार से किए सावल, पूछा..

– क्या संविलियन का प्रारूप त्रुटि रहित बनाया गया है क्या संविलियन के प्रारूप में प्रदेश के 180000 शिक्षाकर्मियों के संविलियन की व्यवस्था की गई है?

– क्या संविलियन में पूर्व में विसंगतिपूर्ण वेतन निर्धारण की प्रक्रिया में सुधार कर लिया गया है?

– क्या संविलियन प्रारूप में भूतलक्षी प्रभाव से क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ दिया जा रहा है?

– क्या संविलियन प्रारूप में वर्ग 3 के साथियों के समानुपातिक वेतनमान के अंतर को समाप्त कर लिया गया है?

– क्या संविलियन के प्रारूप में शिक्षा विभाग और आदिम जाति विभाग के मूल पद सहायक शिक्षक शिक्षक एवं व्याख्याता के पद में ही संविलियन करने की व्यवस्था किया गया है?

– क्या संविलियन प्रारूप में सातवें वेतनमान की व्यवस्था जनवरी 2016 से लागू करने की व्यवस्था की गई है?

– क्या ड्राफ्ट में शासकीय शिक्षको को देय सभी भत्ते, वित्तीय लाभ व सुविधाओ का उल्लेख किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *