Thursday, April 5, 2018
Home > Chhattisgarh > जनादेश का अपमान करने वालो को सत्ता में पहुंचने न दे, विकास का करें सम्मान: मंत्री अजय चंद्राकर

जनादेश का अपमान करने वालो को सत्ता में पहुंचने न दे, विकास का करें सम्मान: मंत्री अजय चंद्राकर

Development should be respected: Minister Ajay Chandrakar

धमतरी (यशवंत गंजीर)। पंचायत एवं ग्रामीण विकासमंत्री अजय चंद्राकर का जनसम्पर्क यात्रा 21वें दिन भी चिलचिलाती धूप और आंधी तूफानों के बीच जारी रहा। कुरुद विधायक व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर आज की पदयात्रा में भोथली, मेंडरका, परसवानी, दहदहा, कुहकुहा होते हुए भरदा गांव पहुंचे। करीब 40 डिग्री की धूप और तेज आंधी के बीच भी भाजपा कार्यकर्ता के साथ जनसंपर्क यात्रा जारी रहा। बावजूद उनके चेहरे पर हल्की सी भी थकान देखने को नहीं मिली। अपनी यात्रा में जनता का अभिवादन कर विभिन्न नुक्कड़ सभाओं को संबोधित भी किए।

जनसंपर्क यात्रा में मंत्री चंद्रकार की खूब खातिरदारी हुई

इस जनसम्पर्क यात्रा में क्षेत्र के जनता का भी खूब प्यार और स्नेह देखने को मिला। उनके चाहने वाले उनकी खूबखातिरदारी कर रहे है। कोई उन्हें अंकुरित मूंग, कलिंदर, अंगूर, सेव, काजू बादाम खिला कर खुश करने में लगे है तो कोई अपनी घर की बड़ी सब्जी भी भेंट कर रहे। कई जगहों पर तो उन्हें केले फल से भी तौलकर अपने उत्साह का प्रदर्शन कर रहे है।

मंत्री चंद्राकर भी लोगों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करने जनता के बीच पहुंचकर एक अलग सुकून महसूस कर रहे है। विभिन्न गांवों के दौरे पर निकले मंत्री चंद्राकर जहां कुरुद क्षेत्र में हुए विभिन्न विकास कार्यो को गिना रहे है। तो वहीं वे केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी रखने व योजनाओं का लाभ लेकर आगे बढ़ने की बात कर रहे है। पूरे भाषण में वे केवल युवाओं और महिलाओं पर अधिक फोकस कर उधमी बनने के साथ छत्तीसगढ़ व भारत माता की सेवा करने की बात कर रहे है।

साथ ही मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस के चुनाव पूर्व 15 दिन के षड़यंत्र से बचने की सलाह दी। और केवल विकास को मुद्दा मानकर अपना बहुमूल्य मतों का उपयोग आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में करने की अपील की है।

जनसंपर्क यात्रा में दाऊ अंर्जुन सिंह को किया याद

जब वे शुक्रवार को जनसम्पर्क यात्रा में निकले थे तब परसवानी के दाऊ अंर्जुन सिंह को याद करते हुए कहा कि वह पहला व्यक्ति थे। जिन्होंने मुझे फूलमाला पहनाकर देश सेवा करने का आशीर्वाद प्रदान किया था। वहीं रमाकांत चंद्राकर को स्मरण कर बताया कि मैं भी सम्पादकीय लिखकर समाचार पत्रों में प्रकाशित करता था। जो केवल क्षेत्र की अधोसंरचना पर आधारित होता था। जिस पर वे प्रसन्नता व्यक्त करते थे।

अगर नेतृत्व मजबूत हो तो विकास करने से कोई रोक नहीं सकता: मंत्री चंद्राकर

मंत्री चंद्राकर ने 21वें दिन के उद्बोधन में हनुमान जयंती की बधाई देते हुए कहा कि कुरूद विधानसभा में सड़कों का जाल बिछाया। उच्च शिक्षा के लिए मापदंड तैयार कर कौशल प्रशिक्षण के लिए भी संस्थान खोले गए। मैंने हमेशा बिना कोई भेदभाव के जनादेश का सम्मान किया। कभी किसी पर अपनी जिम्मेदारी को लेकर किसी पर आरोप नहीं लगाया। विपक्ष में रहते हुए भी अनेक विकास कार्य इस क्षेत्र के लिए करवाए। लेकिन यहां कांग्रेस से ऐसे भी नेता हुए जो जनादेश का अपमान किए और आरोप लगाए की हमें काम नहीं दिया जा रहा है। या मेरे काम को रोक दिया जाता है। मैं कहता हूं कि अगर नेतृत्व मजबूत हो तो क्षेत्र व प्रदेश की विकास करने से हमें कोई रोक नहीं सकता। इसलिए आप जनादेश का अपमान करने वालो को कभी सत्ता की सीढ़ी तक पहुंचने न दे और आपका समर्थन केवल और केवल विकास पर हो। पूरी यात्रा में उनके साथ क्षेत्र बड़े भाजपा नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की भीड़ हजारों की संख्या में मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *