Tuesday, July 10, 2018
Home > Chhattisgarh > केयूर भूषण के निधन पर बोले मुख्यमंत्री- मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से भी अपूरणीय क्षति, प्रदेश के विकास के लिए मुझे उनका बहुमूल्य मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहा

केयूर भूषण के निधन पर बोले मुख्यमंत्री- मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से भी अपूरणीय क्षति, प्रदेश के विकास के लिए मुझे उनका बहुमूल्य मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहा

keyur bhusan

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और  राज्यपाल बलराम दास टंडन ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व लोकसभा सांसद एवं साहित्यकार केयूर भूषण के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने स्वाधीनता संग्राम सेनानी, वरिष्ठ साहित्यकार , पत्रकार और रायपुर के पूर्व लोकसभा सांसद केयूर भूषण के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। डॉ. सिंह ने आज शोक संदेश जारी करते हुए कहा कि केयूर भूषण के निधन से न सिर्फ छत्तीसगढ़ प्रदेश ने, बल्कि पूरे देश ने सच्चाई और सादगी पर आधारित गांधीवादी दर्शन और विनोबा जी की सर्वोदय विचारधारा के एक महान चिंतक को हमेशा के लिए खो दिया है। स्वर्गीय केयूर भूषण छत्तीसगढ़ राज्य के सच्चे हितैषी थे। प्रदेश के विकास के लिए मुझे उनका बहुमूल्य मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहा। उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से भी अपूरणीय क्षति है।

राज्यपाल टंडन ने अपने शोक संदेश में कहा है कि स्वर्गीय केयूर भूषण ने देश के आजादी के आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाई थी। वे गांधीवादी चिंतक थे। टंडन ने स्वर्गीय केयूर भूषण के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने और मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय केयूर भूषण रायपुर लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद भी रह चुके हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के लिए भी महत्वपूर्ण  भूमिका निभाई। उनका  90 वर्ष की उम्र में आज शाम रायपुर में निधन हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *