Sunday, October 28, 2018
Home > Chhattisgarh > छत्तीसगढ़ पंचायत एवं नगरीय निकाय शिक्षक संघ ने बर्खास्त और जेल गए शिक्षाकर्मियों का किया सम्मान

छत्तीसगढ़ पंचायत एवं नगरीय निकाय शिक्षक संघ ने बर्खास्त और जेल गए शिक्षाकर्मियों का किया सम्मान

sanjay sharma educationist

रायपुर। छत्तीसगढ़ पंचायत एवं नगरीय निकाय शिक्षक संघ ने 15 दिवसीय आंदोलन के दौरान बर्खास्तगी और जेल गए शिक्षाकर्मियों का आज सम्मान किया गया। दरअसल संघ के संचालक संजय शर्मा ने अपने संघ से जिड़े शिक्षाकर्मियों के सम्मान में आज रायपुर के कचना रोड स्थित दानवीर भामाशाह सामुदायिक भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान संघ के प्रदेश अध्यक्ष और मोर्चा के संचालक संजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश के आम शिक्षाकर्मियों की एकजुटता के बल पर इतना बड़ा आंदोलन किया गया जिसमें महिला शिक्षाकर्मियों की भी सहभागिता बड़े पैमाने पर रही ऐसे शिक्षाकर्मी साथियों का सम्मान हमारे लिए गौरव का विषय है और आज हमने उनका सम्मान करके गौरव की अनुभूति प्राप्त की है।

बर्खास्त और जेल गए शिक्षाकर्मियों का सम्मान

संघ के मीडिया प्रभारी विवेक दुबे ने शिक्षकों के संघर्ष के बारे में बात करते हुए बताया कि पिछले साल नवंबर-दिसंबर माह में शिक्षाकर्मियों ने संविलयन की मांग को लेकर प्रदेशभर में प्रदर्शन किया था। 15 दिनों के इस प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ के कोने कोने से शिक्षाकर्मी राजधानी में प्रदर्शन को जुट रहे थे, लेकिन शासन ने शिक्षाकर्मियों हर वो सख्ती बरती गई थी जिससे उनका आंदोलन फिका पड़ जाए। शिक्षाकर्मियों से मारपीट तक की गई थी, कई शिक्षाकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया था। बावजूद इसके शिक्षकर्मी अपनी मांगों को लेकर मैदान में डटे हुए थे। आज उन्हीं शिक्षकों को सम्मान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *