Wednesday, August 22, 2018
Home > Chhattisgarh > छत्तीसगढ़ में अगले एक-दो दिन हल्की बारिश के आसार

छत्तीसगढ़ में अगले एक-दो दिन हल्की बारिश के आसार

रायपुर। राजधानी रायपुर में अगले एक-दो दिन हल्के बादल रहेंगे। एक-दो बार हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। फिलहाल तेज या भारी बारिश की संभावना नहीं है। राज्य के दूसरे हिस्सों में भी बहुत अधिक बारिश के आसार नहीं हैं।

प्रदेश में मानसून फिलहाल बहुत अधिक मजबूत नहीं है। इस वजह से राज्य में कहीं भी भारी बारिश नहीं हुई। पेंड्रारोड और अंबिकापुर में भी हल्की बारिश हुई। शनिवार को दिन में अंबिकापुर और जगदलपुर में एक मिमी बारिश हुई। राजधानी रायपुर में सुबह तेज धूप रही। दिन का तापमान 33.3 डिग्री पहुंच गया। यह सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। सुबह हवा में नमी 86 फीसदी थी। शाम तक यह घटकर 54 फीसदी रह गई।

मौसम विज्ञानिको के मुताबिक पश्चिमी बिहार और आसपास के क्षेत्र में ऊपरी हवा में एक चक्रवात है। इसी तरह उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और लगे हुए ओडिशा और आंध्रप्रदेश में भी एक चक्रवात है। दोनों सिस्टम छत्तीसगढ़ से दूर होने की वजह से ज्यादा प्रभाव नहीं है। हालांकि सिस्टम के कारण समुद्र से नमी आने से रायपुर सहित राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

साभार- EENADU

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *